फिर हाथियों का झुंड पहुंचा सोनभद्र, बीजपुर बाजार में लगने वाले सब्जी मंडी के पीछे देखे गए तीन हाथी

वन क्षेत्र को छोड़ मंगलवार की शाम हाथियों के सीधे बीजपुर बाजार में सब्जी मंडी के पीछे देखे जाने पर फिर एक बार दहशत फैल गई।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 02:15 PM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 02:15 PM (IST)
फिर हाथियों का झुंड पहुंचा सोनभद्र, बीजपुर बाजार में लगने वाले सब्जी मंडी के पीछे देखे गए तीन हाथी
फिर हाथियों का झुंड पहुंचा सोनभद्र, बीजपुर बाजार में लगने वाले सब्जी मंडी के पीछे देखे गए तीन हाथी

सोनभद्र, जेएनएन। वन क्षेत्र को छोड़ मंगलवार की शाम हाथियों के सीधे बीजपुर बाजार में सब्जी मंडी के पीछे देखे जाने पर फिर एक बार दहशत फैल गई। सूचना आग की तरह पूरे बाजार में फैल गई और फोन से इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई।

वन विभाग द्वारा हाथियों को छत्तीसगढ़ भेजने का दावा किया गया था लेकिन, मंगलवार की शाम हाथियों को सब्जी मंडी के पास देखे जाने से हड़कंप मच गया। लोगों ने बताया कि मौके पर तीन हाथी देखें गए। इससे पहले की वहां पर हाथियों को देखने के लिए भीड़ जुटती, हाथी सब्जी मंडी से सटे पहाड़ी के पीछे खेतों में जा घुसे। अंधेरा होने के कारण तीनों हाथी कुछ ही देर में आंखों से ओझल हो गए। अभी तक हाथी जंगल क्षेत्र में ही विचरण कर रहे थे लेकिन, मंगलवार को हाथियों को नगर क्षेत्र में देखे जाने से एक बार फिर दहशत कायम हो गई है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक कहीं से भी हाथियों द्वारा नुकसान किए जाने की सूचना नहीं मिली थी। गौरतलब हो कि बीजपुर से छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमा मात्र पांच किलोमीटर है। ऐसे में हाथियों के उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने पर वन विभाग एक बार फिर चौकन्ना हो गया है। वन विभाग के रेंजर दिनेश कुमार ने बताया कि फोन पर हाथियों को देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई है। वन विभाग की टीम को निगरानी के लिए भेज दिया गया है। एक्सपर्ट टीम भी अभी तक वन क्षेत्र जरहां कार्यालय पर रुकी हुई है, उसे भी बुला लिया जा रहा है

chat bot
आपका साथी