आजमगढ़ में गुडलक हत्याकांड का मुख्य आरोपित ‘डान’ मुठभेड़ में घायल, गोली लगने के बाद सीएचसी में भर्ती

आजमगढ़ जिले में गुडलक हत्‍याकांड का आरोपित डान पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया। इस बाबत गोली लगने के बाद आरोपित को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपित से पूछताछ जारी है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 22 May 2022 11:58 AM (IST) Updated:Sun, 22 May 2022 11:58 AM (IST)
आजमगढ़ में गुडलक हत्याकांड का मुख्य आरोपित ‘डान’ मुठभेड़ में घायल, गोली लगने के बाद सीएचसी में भर्ती
आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायल हो गया।

आजमगढ़, जागरण संवाददाता। भदौरा गांव में 15 मई की रात सिद्धार्थ उर्फ गुडलक सिंह की गोली मारकर हत्या में शामिल मुख्य आरोपित अंकुल यादव उर्फ डान रविवार की सुबह आठ बजे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर अचलीपुर गांव के समीप पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। उसके बाएं पैर में गोली लगने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं आरोपित को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने के बाद पुलिस पूछताछ कर आरोपित के अन्‍य मामलों में संलिप्‍तता को लेकर भी पूछताछ की जा रही है। 

आजमगढ़ जिले में अतरौलिया पुलिस को सुबह सूचना मिली कि वह लिंक एक्सप्रेस-वे से अतरौलिया की ओर जा रहा है।इस सूचना पर थानाध्यक्ष मदन गुप्ता फोर्स के साथ अचलीपुर पहुंचे।कुछ देर बाद सामने से आ रहे बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो वह भागना चाहा, लेकिन मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। उसके बाद उसने उठकर पुलिस टीम पर लगातार तीन फायर किया गया। जवाबी कार्रवाई में बाएं पैर में गोली लगने से गिर गया।पूछताछ में उसने अपना नाम अंकुल यादव उर्फ डान निवासी भेदौरा मड़ोही, अतरौलिया बताया।उसके पास से बाइक, अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुआ है। इस मामले में तीन आरोपितों को पुलिस ने एक दिन पहले ही गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी। 

मृतक के पिता अनिल सिंह ने गांव के ही चार नामजद व तीन- चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस ने शनिवार को अंकुश राजभर निवासी गजेंधरपट्टी भेदौरा, सचिन यादव निवासी बेमूडीह किशुनदेवपट्टी व शुभम राजभर निवासी गजेंधरपट्टी भेदौरा को गिरफ्तार किया था। हत्या में कुल आठ आरोपित शामिल थे।

सचिन यादव उर्फ लालू निवासी कटोही, अंकुल यादव उर्फ डान, लालू यादव निवासी मादेपुर, पवन कुमार ग्राम शेखपुरा, सत्यम निवासी कटोही की तलाश चल रही थी। सचिन यादव उर्फ लालू किसी मुकदमे में न्यायालय में हाजिर हो चुका है।

chat bot
आपका साथी