Sushant Singh Death सलमान खान, करण जौहर समेत पांच पर जौनपुर में वाद दायर

जौनपुर में एक अधिवक्ता ने सलमान खान एकता कपूर संजय लीला भंसाली साजिद नाडियाडवाला करण जौहर तथा अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सीजीएम कोर्ट में वाद दायर किया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sat, 20 Jun 2020 04:30 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jun 2020 12:34 AM (IST)
Sushant Singh Death सलमान खान, करण जौहर समेत पांच पर जौनपुर में वाद दायर
Sushant Singh Death सलमान खान, करण जौहर समेत पांच पर जौनपुर में वाद दायर

जौनपुर, जेएनएन। बाॅलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने व उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए अभिनेता सलमान खान व निर्माता-निर्देशक करण जौहर समेत पांच लोगों तथा अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव द्वारा शनिवार को सीजेएम की अदालत में वाद दायर किया गया। अधिवक्ता ने सलमान खान, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली, साजिद नाडियाडवाला, करण जौहर तथा अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सीजीएम कोर्ट में अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम सिंह व प्रवीण सिंह के माध्यम से वाद दायर किया।

कुछ लोग बाॅलीवुड इंडस्ट्री को पैरालाइज कर दिए हैं

अधिवक्ता ने कहा है कि वादी सुशांत सिंह का प्रशंसक उनके अभिनय क्षमता और कुशलता का कायल रहा है। बाॅलीवुड इंडस्ट्री के कुछ लोग सिंडिकेट बनाकर पूरी इंडस्ट्री को हाईजैक करके पैरालाइज कर दिए हैं जो इनके इशारों पर उनकी मर्जी से नहीं चलता, उसे परेशान कर उसका करियर खराब कर देते हैं। उसे इंडस्ट्री छोड़ने और वापस लौटने के लिए मजबूर कर देते हैं, जिनमें आरोपी तथा उनके अन्य साथी प्रमुखता से शामिल हैं। इनके संबंध बड़े अपराधियों एवं राजनेताओं से हैं जो फिल्म इंडस्ट्री मुंबई में एक प्रकार से समानांतर सरकार चला रहे हैं। जो इनके इशारे पर नहीं चलता उसको परेशान किया जाता है।

सार्वजनिक समारोह में सुशांत को अपमानित किया गया

सुशांत को बिहारी तथा हिंदी भाषी प्रांत होने के कारण व आरोपितों की शर्तों के अनुसार व उनकी मर्जी से काम न करने के कारण आरोपी उनसे अंदरूनी विद्वेष और नफरत रखते रहे। सार्वजनिक समारोह में अपना नाम बताने पर उन्हें यह कहकर अपमानित किया गया कि यह नाम नहीं बल्कि पूरा एड्रेस है। उनकी कई फिल्में हिट होने के कारण वर्तमान में वह नंबर एक पर चल रहे थे। आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सुशांत की 6-7 फिल्में छीन लिए। वादी ने कोर्ट से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी