पीएम के आदर्श ग्राम नागेपुर में किशोरी समर कैम्प का समापन

नागेपुर में माह भर चले किशोरियों को सशक्त करने के कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jun 2018 08:07 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jun 2018 08:07 PM (IST)
पीएम के आदर्श ग्राम नागेपुर में किशोरी समर कैम्प का समापन
पीएम के आदर्श ग्राम नागेपुर में किशोरी समर कैम्प का समापन

वाराणसी (मिर्जामुराद) : माह भर चले किशोरियों को सशक्त करने के कार्यक्रम का शुक्रवार शाम को आदर्श ग्राम नागेपुर में रंगारंग समापन किया गया। ग्रामीण किशोरियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आशा ट्रस्ट व लोक समिति संस्था के तत्वाधान में 15 मई से किशोरी समर कैम्प की शुरुआत की गयी थी। समर कैम्प में नागेपुर गांव और आसपास करीब बीस अलग-अलग गांवों बेनीपुर, कुंडरिया, गणेशपुर, मेंहदीगंज, गजापुर, वीरभानपुर, कल्लीपुर, हरसोस आदि की 80 किशोरियों ने भाग लिया। लोक समिति के संयोजक नंदलाल मास्टर ने बताया कि लड़कियों के स्वावलंबन के लिए ब्यूटीशियन, कम्प्यूटर, डास, योग प्रशिक्षण, मार्शल आर्ट, कला प्रशिक्षण, नुक्कड़ नाटक प्रशिक्षण के अलावा लड़कियों को स्कूटी चलाना भी सिखाया गया। इसके साथ ही, किशोरियों को समर कैम्प के अंतर्गत थाना भ्रमण व जनजागरूकता रैली जैसी गतिविधियों से सामाजिक सरोकार व व्यवहारिकता से जोड़ने की पहल की गयी।

समर कैम्प के समापन कार्यक्रम में लड़कियों ने कैम्प में सीखे हुनर का शानदार प्रदर्शन किया। 'मुझे क्या बेचेगा रुपया' जैसे गीतों में डास प्रस्तुति के जरिए किशोरियों ने दहेज प्रथा पर कुठाराघात किया। वहीं दूसरी तरफ 'दंगल' फिल्म के गीतों पर डास प्रस्तुति और मार्शल आर्ट के प्रदर्शन से महिला के सशक्त रूप को भी प्रस्तुत कर सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया। इसके साथ ही, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी दी गयी। समापन कार्यकम के मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी निर्मला सिंह व तेजनाथ प्रधान, रंजू सिंह, निर्मला सिंह, प्रो. सुरेश के नायर ने सभी लड़कियों को सर्टिफिकेट वितरित किया। समर कैम्प में अच्छा प्रदर्शन करने वाली लड़कियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्त्रम का संचालन मुहिम संस्था की स्वाती सिंह ने किया। विषय प्रवेश लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने और धन्यवाद ज्ञापन सरिता ने किया। इस अवसर पर सोनी, पूजा, नाजमा, राजेंद्र प्रसाद, सरिता, अनीता, विद्या, मैनब, रेखा, पंचमुखी, श्यामसुन्दर, अमित, विजय, सुनील, प्रेमा, आशा, रामबचन, मंजिता, ज्योति, राधिका, विनोद, आशीष, जगदीश, मनीष मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी