जौनपुर में सूरत जाने की जिद पर किशोरी ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास

मछलीशहर के मथुरा मतरी गांव निवासी किशोरी ने परिजनों की अनुपस्थिति में पंखे से लटककर जान देने की कोशिश की।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 02 Aug 2019 10:46 AM (IST) Updated:Fri, 02 Aug 2019 10:46 AM (IST)
जौनपुर में सूरत जाने की जिद पर किशोरी ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास
जौनपुर में सूरत जाने की जिद पर किशोरी ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास

जौनपुर, जेएनएन। मछलीशहर के मथुरा मतरी गांव निवासी किशोरी ने परिजनों की अनुपस्थिति में पंखे से लटककर जान देने की कोशिश की। घर के ही एक बच्चे के देखने के बाद परिजनों ने पडोसी के घर से कूदकर उसे बचा लिया। हालांकि गर्दन पर रस्सी के निशान बता रहे हैं कि अगर कुछ और देरी हो जाती तो जान बचना मुश्किल था। छात्रा का उपचार सीएचसी में करने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

शंकरलाल की पुत्री कविता (16) बृजराजी भोलानाथ इंटर कालेज में कक्षा 11 में पढती है। गुरुवार को देर शाम उसने घर का दरवाजा अंदर से बंद करके साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटककर फांसी लगाने का प्रयास कर रही थी लेकिन उसकी इस हरकत को घर के एक बच्चे ने खिड़की से देख लिया। शोर मचाने पर बगल स्थित परिवार के लोग दौड़ पड़े। घर का दरवाजा बंद देख पडोसी की छत से नीचे उतरकर अंदर पहुंचे। लोगों को आता देख छात्रा ने स्टूल खिसका दिया और फांसी पर झूल गयी। लोगों ने मौके पर पहुंच साड़ी की गांठ ढीली करके नीचे उतार लिया।

रात में ही परिजन छात्रा को एक निजी चिकित्सक के यहां ले गये। वहां से जवाब दे दिया गया। फिर सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां देर रात तक उपचार के बाद हालत में सुधार न देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ईलाज के दौरान सीएचसी पहुंचे पिता शंकरलाल ने बताया कि घटना के समय वह बाहर थे। दो अन्य पुत्र भी काम से वापस नहीं लौटे थे। छात्रा की मां शौच के लिए गयी थी। पिता के अनुसार छात्रा कुछ महीने पहले गुजरात के सूरत शहर मे रहने वाले उनके संबंधी के यहां इलाज के लिये गयी थी और स्कूल खुलने पर वापस लौटी थी। पुनः सूरत जाने की जिद कर रही थी। पिता के अनुसार फांसी लगाने का कोई दूसरा कारण समझ में नहीं आ रहा है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी