Salute by Armed Forces to CoronaWarriors: कोरोना वारियर्स को सलाम, वाराणसी में हेलीकॉप्टर से पुष्प-वर्षा

Salute by Armed Forces to CoronaWarriors वाराणसी में हेलीकॉप्टर से कोविड अस्पतालों के ऊपर पुष्प-वर्षा की गई।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sun, 03 May 2020 05:49 PM (IST) Updated:Sun, 03 May 2020 05:49 PM (IST)
Salute by Armed Forces to CoronaWarriors: कोरोना वारियर्स को सलाम, वाराणसी में हेलीकॉप्टर से पुष्प-वर्षा
Salute by Armed Forces to CoronaWarriors: कोरोना वारियर्स को सलाम, वाराणसी में हेलीकॉप्टर से पुष्प-वर्षा

वाराणसी, जेएनएन। वाराणसी में कोरोनावायरस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए रात-दिन एक किए कोरोना योद्धाओं विशेषकर डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का केंद्र सरकार के आह्वान पर वायु सेना द्वारा सम्मान किया गया हैं। कोरोना योद्धाओं का सम्मान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर किया गया। बाबतपुर हवाई अड्डा से उड़ान भरकर हेलीकॉप्टर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, राज्य कर्मचारी बीमा निगम अस्पताल (ईएसआइ), सर सुंदरलाल अस्पताल बीएचयू एवं स्पेशलिटी अस्पताल बीएचयू के ऊपर से कई राउंड उड़ान भरते हुए कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा किया।

कोरोना वायरस के इलाज में लगे डॉक्टर्स व नर्सो समेत सभी चिकित्सा कर्मियों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों व अन्य आवश्यक सेवाओं के लोगों के सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। हेलीकॉप्टर ने तीन-तीन चक्कर कोरोना योद्धाओं को लगाकर सलामी दी। इस दौरान डॉक्टर्स तथा पैरामेडिकल स्टॉफ ने भी भारतीय सेना का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कई क्विंटल फूल इन योद्धाओं पर बरसाए गए।

वास्तव में ऐसा सम्मान डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का इससे पहले कभी नहीं किया होगा। जैसे ही हेलीकॉप्टर की गड़गड़ाहट की आवाज अस्पताल परिसर में मौजूद एवं आसपास रहने वाले लोगों के कानों तक पहुंची उनकी आंखें नीली आसमान की ओर टिक गयीं और जैसे ही उन पर करने पुष्प वर्षा किया। उनका दिल ऐसा अभूतपूर्व एवं अविस्मरणीय सम्मान प्राप्त कर बाग-बाग हो गया। कोरोना योद्धाओं के सम्मान पुष्प वर्षा करने के लिए कारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर 400 किलो अथार्त चार कुंतल गुलाब की पंखुड़ियों की व्यवस्था किया गया था।

chat bot
आपका साथी