शिक्षा का अधिकार : वाराणसी के 946 स्कूलों की 9657 सीटों पर होगी आरटीई से प्रवेश की कवायद

शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिले का आवेदन वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इस बार ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में भी दाखिले के लिए आवेदन ऑनलाइन ही भरे जाएंगे। जनपद के 946 विद्यालयों में नर्सरी व कक्षा एक में 9657 सीटें निर्धारित हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 09:10 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 09:18 AM (IST)
शिक्षा का अधिकार : वाराणसी के 946 स्कूलों की 9657 सीटों पर होगी आरटीई से प्रवेश की कवायद
शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिले का आवेदन वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

वाराणसी, जेएनएन। शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिले का आवेदन वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इस बार ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में भी दाखिले के लिए आवेदन ऑनलाइन ही भरे जाएंगे। जनपद के  946 विद्यालयों में नर्सरी व कक्षा एक में 9657 सीटें निर्धारित हैं।

जिले में प्राथमिक स्तर के निजी विद्यालयों की संख्या बढऩे के बावजूद इस बार सीटों की संख्या घट गई है। कोरोना महामारी के चलते वर्तमान सत्र में ज्यादातर विद्यालयों में छोटी कक्षाओं में दाखिला कम हुआ। विद्यालयों ने सत्र 2020-21 में हुए दाखिले के आधार पर रिक्त सीटों का ब्योरा आरटीई के पोर्टल पर अपलोड किया गया। जिससे 2021-22 में सीटों की संख्या कम हो गई।

बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि इस बार ऑनलाइन आवेदन तीन चरणों मांगे गए हैं। विशेष परिस्थितियों में ग्रामीण क्षेत्रों के अभिभावकों को ऑफलाइन आवेदन की छूट होगी। हालांकि बीएसए कार्यालय ऐसे अभिभावकों का आवेदन अपने स्तर से आइटीई के पोर्टल पर अपलोड करेगा।

25 फीसद सीटें निर्धारित

निश्शुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार के तहत निजी स्कूलों में प्री-नर्सरी व कक्षा-एक में सीट के सापेक्ष 25 फीसद मुफ्त दाखिला अलाभित समूह व दुर्बल आयवर्ग के बच्चों का करने का प्रावधान है।

प्रथम चरण :

आवेदन : दो मार्च से 25 मार्च

सीटें लॉक व सत्यापन : 24 से 28 मार्च

लाटरी : 30 मार्च

दाखिला : 05 अप्रैल तक

द्वितीय चरण :

आवेदन : 01 अप्रैल से 23 अप्रैल तक   

सीटें लॉक व सत्यापन : 24 से 26 अप्रैल   लाटरी : 29 अप्रैल   

दाखिला : 06 मई तक 

तृतीय चरण :

आवेदन : 29 अप्रैल से 10 जून तक   सीटें लॉक व सत्यापन : 11 से 13 जून  

लाटरी : 15 जून  

दाखिला : 30 जून

इन्हें मिलेगा लाभ

अलाभित समूह : एसटी/एसटी व ओबीसी संवर्ग के बच्चे

दुर्बल आय वर्ग : सामान्य वर्ग के उन बच्चों को जिसके अभिभावकों की वाॢषक आय एक लाख से कम हो।

-दिव्यांग अभिभावक, विधवा पेंशनधारकों के बच्चे अथवा बीपीएल राशन कार्डधारी

इन प्रमाणपत्रों की पड़ेगी आवश्यकता

- आय, आयु और जन्म प्रमाणपत्र

- एससी/एसटी व ओबीसी को जाति

- बच्चों के अभिभावकों का आधार कार्ड

आरटीई के तहत सत्रवार बच्चे

वर्ष         विद्यार्थी

2015       115

2016       1851

2017       4317

2018       8011

2019       9557

2020      13253

chat bot
आपका साथी