Varanasi Airport एयर इंडिया के विमान में चूहा दिखाई देने से अफरा-तफरी, 24 घंटे रोका विमान

एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से देहरादून जाने वाले एयर इंडिया के विमान में शनिवार की रात में चूहा प्रवेश करने की सूचना को लेकर अफरा-तफरी मच गई।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 06:27 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jan 2020 09:16 PM (IST)
Varanasi Airport एयर इंडिया के विमान में चूहा दिखाई देने से अफरा-तफरी, 24 घंटे रोका विमान
Varanasi Airport एयर इंडिया के विमान में चूहा दिखाई देने से अफरा-तफरी, 24 घंटे रोका विमान

वाराणसी, जेएनएन। एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से देहरादून जाने वाले एयर इंडिया के विमान में शनिवार की रात में चूहा प्रवेश करने की सूचना को लेकर अफरा-तफरी मच गई। चूहे से विमान को खतरा को भांपते हुए उसमें बैठे यात्रियों को उतार दिया गया। काफी खोजबीन के बाद चूहा नहीं मिलने विमान को रद कर दिया गया। विमान यात्रियों को एयरलाइंस प्रबंधन द्वारा शहर में स्थित एक होटल में ठहराया गया। करीब 24 घंटे बाद दूसरे दिन विभाग को भेजा गया।

एयर इंडिया का विमान एआई 691 कोलकाता से शाम 3.55 बजे उड़ान भरने के बाद 5.20 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरता है। उसके बाद वाराणसी से यही विमान देहरादून के लिए उड़ान भरता है। शनिवार को यह विमान करीब रात आठ बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा। यहां वाराणसी आने वाले यात्री विमान से उतरे और फिर देहरादून जाने वाले यात्री उसमें बैठ गए। उसी समय विमान में बैठे एक यात्री को चूहा दिखाई पड़ा। यात्री ने क्रू मेंबर से तत्काल बताया, जब तक चूहे को पकड़ा जाता वह विमान में ही कहीं छिप गया। ऐसे में विमान में बैठे सभी यात्रियों को उतार दिया गया और चूहे की खोजबीन शुरू हो हुई। यात्री रात तक टर्मिनल भवन में बैठे रहे और एयरलाइंस कर्मी चूहे को खोजते रहे। घंटों मशक्कत के बाद देर रात तक चूहा नहीं मिला, ऐसे में एयरलाइंस प्रबंधन ने उड़ान को रद करने के साथ यात्रियों को होटल में ठहराया। रविवार को शाम तक चूहा नहीं मिलने पर फिर उसकी जांच की गई। शाम 7.40 बजे यात्रियों को लेकर विमान देहरादून के लिए उड़ान भरा।

चूहे के चलते हो सकता था हादसा

विमान में चूहा दिखाई देने के बाद जब तक वह नहीं मिल जाता तब तक विमान को उडऩ भरने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। विमान में चूहा उसके अंदर किसी तार को काट देगा तो पायलट को सही संदेश नहीं मिलने के साथ ही उड़ान में समस्या पैदा हो सकती है। यही कारण है की चूहे को विमान में देखने के बाद उसे उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई। स्टेशन मैनेजर आतिफ इदरीश के अनुसार विमान में पहले तकनीकी खराबी की सूचना थी, बाद में मालूम चला कि उसमें चूहा है। काफी खोजबीन के बाद दवा का छिड़काव कराया गया लेकिन कहीं दिखाई नहीं पड़ा। विमान रविवार को देहरादून के लिए उड़ान भरा।

chat bot
आपका साथी