गाजीपुर में विक्रमशिला सुपर फास्‍ट एक्‍सप्रेस के गुजरते ही टूटी रेल पटरी, घंटे भर बाद आवागमन सामान्‍य

गहमर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के सामने शनिवार की भोर विक्रमशिला सुपर फास्ट एक्सप्रेस के गुजरने के बाद रेलवे ट्रैक टूट गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 12:27 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 12:28 PM (IST)
गाजीपुर में विक्रमशिला सुपर फास्‍ट एक्‍सप्रेस के गुजरते ही टूटी रेल पटरी, घंटे भर बाद आवागमन सामान्‍य
गाजीपुर में विक्रमशिला सुपर फास्‍ट एक्‍सप्रेस के गुजरते ही टूटी रेल पटरी, घंटे भर बाद आवागमन सामान्‍य

गाजीपुर, जेएनएन। गहमर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के सामने शनिवार की भोर विक्रमशिला सुपर फास्ट एक्सप्रेस के गुजरने के बाद रेलवे ट्रैक टूट गया। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। कंट्रोल रूम की सूचना पर करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को अन्य स्टेशनों पर रोक दिया गया। तकनीकी टीम के मरम्मत के एक घंटे बाद ही ट्रेनों का इस रूट पर आवागमन सामान्‍य हो सका।

दानापुर- पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड स्थित गहमर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के डाउन ट्रैक से सुबह करीब 4 बजकर 35 मिनट पर 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन गुजरी थी। इसी दौरान पेट्रोलिंग कर रहे कीमैन की नजर टूटे रेल पटरी पर पड़ी। उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय रेल अधिकारियों को दी। कंट्रोल रूम की सूचना पर पंडित दिनदयाल उपाध्याय जंक्शन से बक्सर जा रही संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को स्टार्ट डाउन सिग्नल के पास व श्रमजीवी एक्सप्रेस को लूप लाइन में खड़ा कर दिया गया।

वहीं दूसरी ओर जानकारी होने के बाद रेल पथ विभाग की टीम द्वारा करीब साढ़े पांच बजे ट्रैक मरम्मत पूर्ण किया गया तो करीब एक घंटे बाद काशन के सहारे ट्रेनों को आगे की ओर यहां से रवाना किया गया। स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि रेल पटरी टूटने से संपूर्ण क्रांति, श्रमजीवी एक्सप्रेस, मथुरा पटना, अकाल तख्त, जनसाधारण एक्सप्रेस, समेत आधा दर्जन ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही। एक घंटे बाद काशन के सहारे ट्रेनाें का आवागमन सुचारू हो सका।

chat bot
आपका साथी