Varanasi में कोरोना पॉजिटिव के घरों के बाहर क्वारंटाइन की नोटिस चस्पा, स्पेशल मेडिकल टास्क फोर्स का गठन

कोरोना पॉजिटिव मरीजों व उनके निकट संपर्क में आए लोगों के घर के बाहर नोटिस चस्पा करते हुए संबंधित घर के सभी सदस्यों को होम क्वारंटाइन का पालन कड़ाई से करने को कहा गया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 01 May 2020 11:41 PM (IST) Updated:Fri, 01 May 2020 11:41 PM (IST)
Varanasi में कोरोना पॉजिटिव के घरों के बाहर क्वारंटाइन की नोटिस चस्पा, स्पेशल मेडिकल टास्क फोर्स का गठन
Varanasi में कोरोना पॉजिटिव के घरों के बाहर क्वारंटाइन की नोटिस चस्पा, स्पेशल मेडिकल टास्क फोर्स का गठन

वाराणसी, जेएनएन। कोरोनावायरस मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के चलते अब तक जिले में 25 हॉटस्पाट बन चुके हैं। हॉटस्पाट में लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण की जांच को स्वास्थ्य विभाग ने डाक्टरों की स्पेशल टास्क फोर्स तैयार की है। शुक्रवार को शहर के 16 हॉटस्पाट में स्वास्थ्य परीक्षण अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों व उनके निकट संपर्क में आए लोगों के घर के बाहर नोटिस चस्पा करते हुए संबंधित घर के सभी सदस्यों को होम क्वारंटाइन का पालन कड़ाई से करने को कहा गया है। 

10 हॉटस्पाट में 72 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले। कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों के परिवार व उनके संपर्क में आए 26 लोगों को सैंपलिंग के लिए रेफर किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 16 हॉटस्पाट में चले अभियान के तहत 3737 लोगों की जांच की गई। पांडेय हवेली/रेवड़ी तालाब, काशीपुरा, मुकीमगंज, पियरी, महमूरगंज और गोला चोलापुर हॉटस्पाट में कोई संदिग्ध नहीं मिला।

शिवाजीनगर से चार, सीरगोवर्धन से  छह, सूजाबाद रामनगर से सात और  बागबरियार सिंह हॉटस्पाट से नौ लोगों के सैंपल रेफर किए गए। छित्तूपुरा में 1083 की जांच हुई जिसमें 10 में लक्षण मिले। कमालपुरा, जैतपुरा में 323 की जांच के दौरान 3, नक्खीघाट में 311 की जांच में 12, हरतीरथ में 252 में तीन, काजीपुरा खुर्द सोनिया में 315 में 15 और संजय नगर कालोनी पहडिय़ा में 247 में से तीन में कोरोना के लक्षण मिले।

chat bot
आपका साथी