पूर्वांचल विश्वविद्यालय : 8.50 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का हो चुका मूल्यांकन, 450 से अधिक परीक्षक जांच रहे कापियां

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र व फार्मेसी भवन में चल रहे उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में अब तक परीक्षक 8.50 लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर चुके हैं। कई विषय का मूल्यांकन पूरी तरह समाप्त भी हो चुका है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 08:35 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 08:35 PM (IST)
पूर्वांचल विश्वविद्यालय : 8.50 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का हो चुका मूल्यांकन, 450 से अधिक परीक्षक जांच रहे कापियां
परीक्षा समिति की बैठक में शामिल होने और मूल्यांकन प्र‍गति देखने के लिए जाती कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या।

जौनपुर, जेएनएन। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र व फार्मेसी भवन में चल रहे उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में अब तक परीक्षक 8.50 लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर चुके हैं। कई विषय का मूल्यांकन पूरी तरह समाप्त भी हो चुका है।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा के साथ-साथ विश्वविद्यालय ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी शुरू करा दिया है। विश्वविद्यालय के केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र व फार्मेसी भवन में अब तक पत्रकारिता की 480, सैन्य विज्ञान 6000, समाजशास्त्र 2 लाख 12 हजार, राजनीति विज्ञान एक लाख 13 हजार, प्राचीन इतिहास 43 हजार, मध्यकालीन इतिहास 33 हजार, भौतिक विज्ञान में 38 हजार, बाटनी 50 हजार, गृह विज्ञान एक लाख 50 हजार व भूगोल की एक लाख 13 हजार उत्तर पुस्तिकाओं में 50 हजार कॉपियों की जंचाई अब तक हो चुकी है। केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र पर समन्यवक डा.राज बहादुर यादव, डा.एसपी तिवारी, सह समन्यवक डा.अंसार खां, डा.संजीव सिंह, डा.संदीप यादव, गृह विज्ञान की संयोजक डा.मीता सरण, प्रभारी अनिल सिंह की देखरेख में मूल्यांकन कार्य चल रहा है।

परीक्षा समिति के फैसले को रखा गया गोपनीय

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में मंगलवार को आयोजित परीक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय को पहली बार पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है। सभी सदस्यों ने कुलपति द्वारा मना किए जाने की बात कहकर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। परीक्षा समिति की बैठक कुलपति सभागार में कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या की अध्यक्षता में हुई।

परीक्षा समिति की बैठक में आखिर किन-किन मुद्दों पर चर्चा हुई और किस पर क्या फैसला लिया गया, यह पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है। पहली बार सदस्यों ने कुलपति द्वारा मना किए जाने की बात कहते हुए कुछ भी बताने से इंकार किया है। आखिर बैठक में ऐसा क्या था जिसे मीडिया को बताने के लिए मना किया गया है। इसमें स्नातक, स्नातकोत्तर व सेमेस्टर छात्रों के प्रोन्नत करने पर चर्चा होने वाली थी। इस मौके पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ अध्यक्ष डा.विजय कुमार सिंह, कुलसचिव सुजीत कुमार जयसवाल, परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह, वित्त अधिकारी एनके सिंह, डा.मनोज कुमार मिश्रा, डा.एके श्रीवास्तव, डा.राहुल सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी