सर्दियों में बच्चे को लगी ठंड तो हो सकती है सांस लेने में तकलीफ

सर्दी के मौसम में सभी उम्र के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। मगर बच्चों को लेकर इस वक्त ज्यादा ध्यान द ेना चाहिए। ठंड से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो सकत है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 09:03 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 06:30 PM (IST)
सर्दियों में बच्चे को लगी ठंड तो हो सकती है सांस लेने में तकलीफ
सर्दियों में बच्चे को लगी ठंड तो हो सकती है सांस लेने में तकलीफ

वाराणसी, जेएनएन। सर्दी के मौसम में सभी उम्र के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। इस वक्त थोड़ी सी भी लापरवाही आपको और आपके बच्चे को मुसीबत में डाल सकती है। इतना ही नहीं इस दौरान की अनदेखी आपको अस्पताल तक पहुंचा सकती है। इस वक्त सबसे ज्यादा समस्या बच्चों को लेकर होती है क्योंकि ज्यादा छोटे बच्चे अपनी बात कह नहीं सकते ऐसे में उन्हें विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। इसलिए बेहतर यह है कि अगर बच्चा बीमार हो जाए तो चिकित्सक से पराशर्म लें। सर्दियों में लोग सर्दी-जुकाम, गले में इंफेक्शन और छोटे बच्चों को कई बीमारियां अपने चपेट में लेने लगती है। ठंड लगने पर बच्चों की सांस की नली संकरी हो सकती है, ऐसे में बलगम जमने पर सांस लेने में दिक्कत होगी। सफाई का रखें ध्यान : धूल, मिट्टी और गंदगी से बच्चों को दूर रखें, इससे उन्हें सांस की समस्या के साथ दस्त भी हो सकता है। घर में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। बच्चों को कम नहलाएं : सर्दियों में छोटे बच्चों को कम नहलाएं, अगर नहलाना हो तो गर्म पानी से। कोशिश हो कि सर्दियों में सप्ताह में एक-दो दिन ही स्नान कराएं। गर्म कपड़े पहनाएं: मौसम बदलने के साथ ही बच्चों को गर्म कपड़े पहनाना शुरू कर दें। बच्चे को टोपी लगाने के साथ पैर में मोजा जरूर पहनाएं। ठंडे सामान खाने को नहीं दें: एक साल तक के बच्चों को ठंडा सामान खाने नहीं देना चाहिए। हालांकि पांच साल तक के बच्चों को सर्दियों में बचाना पड़ता है। बच्चों को बासी खाना भी नहीं खिलाएं। ठंड की चपेट में आने के साथ बच्चा सर्दी-जुकाम की चपेट में आ जाता है। बुखार होने पर तनिक भी लापरवाही नहीं बरतें, तत्काल चिकित्सक को दिखाएं।

-डा. पीके तिवारी, फिजीशियन।

chat bot
आपका साथी