वाराणसी में शिक्षामित्रों के चार सदस्यीय दल से मिलेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सुप्रीम कोर्ट के समायोजन को खारिज करने के बाद से आंदोलन पर चल रहे शिक्षामित्र के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान व्यवधान की आशंका को लेकर प्रशासन परेशान था।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Thu, 21 Sep 2017 10:44 AM (IST) Updated:Thu, 21 Sep 2017 11:37 AM (IST)
वाराणसी में शिक्षामित्रों के चार सदस्यीय दल से मिलेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
वाराणसी में शिक्षामित्रों के चार सदस्यीय दल से मिलेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

वाराणसी (जेएनएन)। लंबे समय के बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 22 घंटे के दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों बेहद परेशान चल रहे शिक्षा मित्रों से भी मिलेंगे। पीएम अपने संसदीय क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर (टीएफसी) का लोकार्पण भी करेंगे। 

सुप्रीम कोर्ट के समायोजन को खारिज करने के बाद से आंदोलन पर चल रहे शिक्षामित्रों के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान व्यवधान पैदा करने की आशंका को लेकर जिला प्रशासन परेशान था। इस परेशानी से पीएमओ को अवगत कराने पर अब हरी झंडी मिल गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में प्रवास के दौरान डीरेका में शिक्षामित्रों के चार सदस्यीय दल से मुलाकात करेंगे।

दूसरी ओर यह पहला अवसर होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक साथ 22 घंटे से अधिक समय तक रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी में हर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद होंगे। प्रोटोकाल के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 सितंबर को गोरखपुर से 12.45 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे। दोपहर 12.45 से 14.45 तक का समय आरक्षित रहेगा।

यह भी पढ़ें: यूपी एटीएस के रडार पर हैं कई कांग्रेसी दिग्गज

इसके बाद दोपहर 14.45 पर प्रधानमंत्री के आगमन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ उनके साथ होंगे। मुख्यमंत्री जहां सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे वहीं पीएम डीरेका गेस्ट हाउस में। मुख्यमंत्री एक ही सप्ताह में दूसरी बार वाराणसी आ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब

योगी आदित्यनाथ 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों की समीक्षा के लिए भी यहां आए थे। इस दौरान जिले में अधूरे कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया था। खासकर नगर की सभी प्रमुख सड़कों को 21 सितंबर तक गड्ढामुक्त करने के लिए कहा था। सीएम की इसपर नजर होगी कि आदेश का कितना पालन हुआ।

chat bot
आपका साथी