'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम का आयोजन आज, देर शाम पीएम कार्यकर्ताओं से करेंगे परिचर्चा

भाजपा की ओर से 31 मार्च को पूरे प्रदेश में एक साथ मैं भी चौकीदार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 31 Mar 2019 12:03 PM (IST) Updated:Sun, 31 Mar 2019 12:03 PM (IST)
'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम का आयोजन आज, देर शाम पीएम कार्यकर्ताओं से करेंगे परिचर्चा
'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम का आयोजन आज, देर शाम पीएम कार्यकर्ताओं से करेंगे परिचर्चा

वाराणसी, जेएनएन। भाजपा की ओर से 31 मार्च को पूरे प्रदेश में एक साथ 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत बूथ, सेक्टर, मंडल, महानगर, प्रदेश पदाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों आदि की उपस्थिति सुनिश्चित होगी। इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर एलइडी स्क्रीन लगाई जाएगी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। इस बाबत पीएम नरेंद्र मोदी ने टवीट कर भी कार्यक्रम की जानकारी साझा की है। 

मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए बनारस में शाम पांच बजे से भेलूपुर स्थित सिद्धार्थ उपवन में व्यवस्था की गई है जहां एलइडी स्क्रीन लगाई जाएगी। भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेशचंद श्रीवास्तव, प्रदेश राज्यमंत्री डा. नीलकंठ तिवारी व अनिल राजभर, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह व नंद गोपाल नंदी, रामप्रकाश दुबे, संजय राय, डा. राकेश त्रिवेदी, जय प्रकाश चतुर्वेदी, ओंकार केशरी, ओमप्रकाश त्रिपाठी, अशोक धवन, अमरपाल मौर्या, आरपी कुशवाहा, कौशलेंद्र सिंह पटेल आदि को विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

chat bot
आपका साथी