Panchayat Election 2021 : अबकी चिट्ठी पत्री नहीं, 'ई रिपोर्टिंग एप ' पर अफसरों को देनी होगी चुनावी जानकारी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार अधिकतर कार्य पेपर लेस दिखेंगे। अफसरों को समस्त जानकारी अब ई रिपोर्टिंग एप पर देनी होगी। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से वाराणसी के लिए जारी इस आशय का आदेश जिला मुख्यालय आ गया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 30 Mar 2021 05:05 PM (IST) Updated:Tue, 30 Mar 2021 05:05 PM (IST)
Panchayat Election 2021 : अबकी चिट्ठी पत्री नहीं,  'ई रिपोर्टिंग एप ' पर अफसरों को देनी होगी चुनावी जानकारी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार अधिकतर कार्य पेपर लेस दिखेंगे।

वाराणसी, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार अधिकतर कार्य पेपर लेस दिखेंगे। अफसरों को समस्त जानकारी अब ई रिपोर्टिंग एप पर देनी होगी। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी इस आशय का आदेश जिला मुख्यालय आ गया है। आयोग ने जारी पत्र में कहा है कि इलेक्सन कमीशन के सॉफ्टवेयर पर ड्यूटी के लिए कार्मिको के नाम पहले ही फीड किए जा चुके हैं। सभी कार्मिक व अफसरों के नम्बर भी इस पर फीड है। अधिकारी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ई रिपोर्टिंग एप लोड कर् लें। इसके बाद आयोग की ओर लॉगिंग अलॉट किया जाएगा। अफसरों को पंचायत चुनाव में नॉमांकन, चुनाव चिन्ह आवंटन, पर्चा वापसी, आचार संहिता के उल्लंघन में हुई कार्रवाई आदि की जानकारी तय एप पर ही देनी होगी।

आयोग अबकी पहली बार ई प्लेटफार्म का सर्वाधिक इस्तेमाल कर रहा है। इससे पूर्व आयोग ने ई बुक लांच किया था। इसमे पंचायत चुनाव की समस्त गतिविधियां कैसे संचालित होंगी, कैसे प्रत्याशी नॉमांकन फार्म भरेंगे, इस पुस्तक में उपलब्ध है। इसके बाद आयोग ने आरओ व् एआरओ के लिए जारी नियमावली की पुस्तक भी लांच किया था। आयोग की वेबसाइट पर यह सभी उपलब्ध है।  आयोग ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ई प्लेटफार्म का सर्वाधिक प्रयोग करें। अधिकारी स्वयं इसकी निगरानी भी करें।

नामांकन 7 व् आठ अप्रैल को

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन 7 व आठ अप्रैल को निर्धारित है। सभी ब्लाकों से ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि के फार्म की बिक्री शुरू हो चुकी है। जिला पंचायत सदस्य का फार्म एलटी कालेज से हो रहा है। नामांकन की प्रक्रिया भी जिला पंचायत सदस्य का एलटी कालेज से ही होगा। कालेज को जिला प्रशासन की ओर से अधिग्रहण किया जा चुका है। अब तक 30 से अधिक फार्म की बिक्री भी हो चुकी है। फार्म की बिक्री आज भी होगी।

chat bot
आपका साथी