चंदौली में कार्बाइड चार्ज करते समय आक्सीजन फैक्ट्री में विस्फोट, तीन मजदूर झुलसे

पीडीडीयू नगर कोतवाली क्षेत्र के चंधासी में आक्सीजन फैक्ट्री में बुधवार की सुबह कार्बाइड टैंक चार्ज करते समय बैक फायर होने से विस्फोट हो गया। फैक्ट्री में काम कर रहे तीन मजदूर घायल हो गए। विस्फोट होते ही फैक्ट्री में भगदड़ मच गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 06:05 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 07:41 PM (IST)
चंदौली में कार्बाइड चार्ज करते समय आक्सीजन फैक्ट्री में विस्फोट, तीन मजदूर झुलसे
कार्बाइड टैंक चार्ज करते समय बैक फायर होने से विस्फोट हो गया।

चंदौली, जेएनएन। पीडीडीयू नगर कोतवाली क्षेत्र के चंधासी में आक्सीजन फैक्ट्री में बुधवार की सुबह कार्बाइड टैंक चार्ज करते समय बैक फायर होने से विस्फोट हो गया। फैक्ट्री में काम कर रहे तीन मजदूर घायल हो गए। विस्फोट होते ही फैक्ट्री में भगदड़ मच गई। धमाका इतन तेज था कि फैक्ट्री का छज्जा तक उड़ गया। सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। आनन फानन में झुलसे मजदूरों को वाराणसी के मलदहिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

चंधासी के आक्सीजन फैक्ट्री में कार्बाइड टैंक को भी चार्ज किया जाता है। सुबह पांच बजे मजदूर कार्बाइड टैंक को चार्ज करने के लिए मशीन लगाए हुए थे। अचानक बैक फायर होने से विस्फोट हो गया। कार्बाइड टैंक के पास कार्य कर रहे मजदूर विजय बहादुर (56) निवासी मंदर, थाना हंडिया इलाहाबाद, राजेश शर्मा (43) निवासी पीडीडीयू नगर, नईबस्ती, शिवराज यादव (40) निवासी अलीनगर, जलालपुर झुलस गए।

फैक्ट्री में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने झुलसे कर्मियों को अस्पताल पहुंचाया। वाराणसी में भर्ती झुलसे मजदूर खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। विस्फोट होते ही चंधासी क्षेत्र का इलाका दहल गया। हादसा होने की वजह से आसपास के लोग भी सहम गए। घटना की जानकारी लेने के लिए लोग एक दूसरे से संपर्क साधने लगे। जानकारी हुई तो कोतवाल शिवानंद मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उधर, फैक्ट्री मैनेजर एलके दीक्षित ने बताया कि फैक्ट्री के मालिक समेत सभी अधिकारियों को इस बाबत सूचित कर दिया है।

chat bot
आपका साथी