बीएचयू अस्पताल में खुला डेंगू वार्ड

वाराणसी : डेंगू की दस्तक को लेकर बीएचयू स्थित सर सुंदरलाल प्रशासन भी सतर्क हो गया है। अस्पताल इमरजेंसी में डेंगू वार्ड खोला गया है।

By Edited By: Publish:Mon, 03 Sep 2018 10:08 PM (IST) Updated:Mon, 03 Sep 2018 10:08 PM (IST)
बीएचयू अस्पताल में खुला डेंगू वार्ड
बीएचयू अस्पताल में खुला डेंगू वार्ड
वाराणसी : डेंगू की दस्तक को लेकर बीएचयू स्थित सर सुंदरलाल प्रशासन भी सतर्क हो गया है। अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में डेंगू वार्ड खोला गया है। साथ ही पूर्वाचल खासकर गोरखपुर क्षेत्र में होने वाली घातक बीमारी जेई (जापानी इंसेफ्लाइटिस) तथा चिकन गुनिया के मरीजों के लिए भी अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है। मालूम हो कि जापानी इंसेफ्लाइटिस की जांच की सुविधा बीएचयू में पिछले साल ही शुरू की गई थी। पहले यह जांच लखनऊ में होती थी। वहीं डेंगू की भी बेहतर जांच होने लगी है। इसके लिए बीएचयू की लैब को नोडल सेंटर बनाया गया है। यहीं से डेंगू की पुष्टि की जाती है। इसके लिए कई जिलों से सैंपल यहां आते हैं। चिकित्सा अधीक्षक प्रो. वीएन मिश्र ने बताया कि मेडिसिन वार्ड में डेंगू के मरीजों के लिए छह बेड सुरक्षित हैं। वहीं न्यूरोलॉजी विभाग के वार्ड में दो बेड जापानी इंसेफ्लाइटिस एवं इमरजेंसी वार्ड में दो बेड चिकनगुनिया के मरीजों के लिए हैं। इस पर दें ध्यान, डाक्टरों की लें सलाह प्रो. मिश्र ने बताया कि बारिश के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि मच्छर से बचें। उन्होंने बासी भोजन, बाहर के खाद्य पदार्थ व कटे फल के सेवन से बचने की भी सलाह दी। इस समय बुखार होने पर एक्सप्रिन नामक दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। कारण कि यह दवा प्लेटलेट्स कम कर देती है। ---------------- डेंगू के लक्षण - ठंडी के साथ बुखार। - शरीर पर चक्कता। जेई के लक्षण - शरीर में अकड़न। - झटका आना। चिकनगुनिया के लक्षण - जोड़ो में दर्द। - तेज बुखार होना।
chat bot
आपका साथी