वाराणसी में मिशन शक्ति में पकड़ाए 28 शोहदे, कहीं आप इन चेहरों को पहचानते तो नहीं

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक के निर्देशन में जनपद में नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वालम्बन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। थानों पर गठित महिला हेल्प डेस्क पर जहां शिकायतें आ रही है वहीं त्वरित निस्तारण भी किया जा रहा है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 09 Dec 2020 10:00 AM (IST) Updated:Wed, 09 Dec 2020 10:05 AM (IST)
वाराणसी में मिशन शक्ति में पकड़ाए 28 शोहदे, कहीं आप इन चेहरों को पहचानते तो नहीं
थानों पर गठित महिला हेल्प डेस्क पर जहां शिकायतें आ रही है वहीं त्वरित निस्तारण भी किया जा रहा है।

वाराणसी, जेएनएन। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक के निर्देशन में वाराणसी जनपद में नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन के लिए चलाये जा रहे 'मिशन शक्ति' अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। थानों पर गठित महिला हेल्प डेस्क पर जहां शिकायतें आ रही हैं वहीं  त्वरित निस्तारण भी किया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट शासन तक भेजी जा रही है।

मिशन शक्ति के अन्तर्गत मंगलवार को पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के स्कूल और कॉलेज के साथ सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओंं और बालिकाओं के बीच जाकर पोस्टर, बैनर, पम्पलेट, आडियो, वीडियो क्लिप के माध्यम से सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बरों (112, 1098,1090, 181, 1076, 108, 102) की जानकारी देकर जागरूक किया गया। विभिन्न थाना क्षेत्रों में मिशन शक्ति पुलिस टीम जागरुकता अभियान चलाते हुए 43 स्थानों पर प्रचार-प्रसार कर कुल 1241 महिलाओं और बालिकाओं को जागरुक किया गया।

इस दौरान मिशन शक्ति से सम्बन्धित 268 पर्चे वितरित किये गये। एण्टीरोमियो स्कवायेड ने कुल 47 स्थानों पर भ्रमण और चेकिंग करते  हुए कुल 472 महिलाओं संग बालिकाओं को जागरुक किया गया तथा मनचलों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 28 शोहदों से पूछताछ करने के बाद सख्त हिदायत दी गई। एसएसपी का कहना है इस अभियान से सकारात्मक परिणाम अब मिल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी