प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय रवींद्रपुरी में मंत्री सुरेश खन्‍ना ने की जन सुनवाई Varanasi news

रविंद्रपुरी स्थित प्रधानमंत्री के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पर जनसुनवाई करने मंत्री सुरेश खन्ना सुबह पहुंचे।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 11:36 AM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 12:02 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय रवींद्रपुरी में मंत्री सुरेश खन्‍ना ने की जन सुनवाई Varanasi news
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय रवींद्रपुरी में मंत्री सुरेश खन्‍ना ने की जन सुनवाई Varanasi news

वाराणसी, जेएनएन। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जनता की समस्‍याओं के निस्‍तारण के क्रम में मंत्रियों की ओर से जनसुनवाई का क्रम शनिवार को भी जारी रहा। रविंद्रपुरी स्थित प्रधानमंत्री के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पर जनसुनवाई करने मंत्री सुरेश खन्ना सुबह पहुंचे। उन्‍होंने सबसे पहले सुबह नौ बजे अधिकारियों संग सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की।

सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के बाद सीधे रवींद्रपुरी स्थित संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई के लिए पहुंचे। दूर-दराज से आए लोगों ने पीएम के संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई के दाैरान अपनी समस्‍याएं मंत्री के सामने रखी। इस दौरान नागरिक समस्‍याओं के अतिरिक्‍त जमीन संबंधी कई विवाद भी आए। वहीं वाराणसी में कई विकास कार्यों संबंधी योजनाओं की गति को जानने के लिए अधिकारियों संग बैठक भी की। 

chat bot
आपका साथी