बोले नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, अब मैं नहीं आपसे थानेदार बात करेंगे

वाराणसी में नगर विकास व जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना विभागीय सुस्ती से खासे नाराज नजर आए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Aug 2018 09:15 AM (IST) Updated:Sun, 19 Aug 2018 09:15 AM (IST)
बोले नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, अब मैं नहीं आपसे थानेदार बात करेंगे
बोले नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, अब मैं नहीं आपसे थानेदार बात करेंगे

वाराणसी : नगर विकास व जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने शाही नाले का काम समय से पूरा नहीं होने और ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरतने पर नाराजगी जाहिर की। निर्देश दिया कि 15 सितंबर तक काम हर हाल में पूरा करें। काम समय से पूरा नहीं होने और लापरवाही बरतने पर अब हम नहीं बात करेंगे, थानेदार बात करेंगे। इसके अलावा दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजें। उन्होंने जिले के मंत्री और विधायकों से विकास कार्यो की मानीट¨रग करने का निर्देश दिया। वे शनिवार को मंडलायुक्त सभागार में नगर निगम, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, जलकल संस्थान की विभागीय समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने शहर में सीवर सफाई व्यवस्था ध्वस्त होने और आए दिन धरना-प्रदर्शन होने पर नाराजगी जाहिर की। जलकल को सीवर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। बैठक में सूचना, एवं खेलकूद राज्यमंत्री डा. नीलकंठ तिवारी, महापौर मृदुला जायसवाल, विधायक रविंद्र जायसवाल, सौरभ श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, नगर आयुक्त डा. नितिन बंसल आदि मौजूद थे। सड़कों व गलियों में न रहे अंधेरा

नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि वह नवरात्र के पहले शहर की सड़कों और गलियों को रोशन कर दें। 10 हजार से अधिक एलईडी लगाने का काम सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। नवंबर तक शहर में गंदगी न दिखे ताकि स्वच्छता रैंकिंग बेहतर हो सके। लापरवाह कर निरीक्षकों पर करें कार्रवाई

लखनऊ नगर निगम का गृहकर नौ लाख से बढ़कर 27 लाख हो गया है, उसकी अपेक्षा बनारस काफी पीछे है। मकानों का सर्वे कराने के साथ वसूली में तेजी लाएं। नगर आयुक्त को लापरवाह कर निर्धारण व कर निरीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। सितंबर बाद गढ्डामुक्त अभियान

सितंबर तक बारिश बंद हो जाती है, ऐसे में शहर को गड्ढा मुक्त करने का काम एक अक्टूबर से शुरू किया जाए। छुट्टा पशुओं को शहर से बाहर करने के लिए कान्हा उपवन का काम दिसंबर से पहले करें। उसके संचालन की जिम्मेदारी एनजीओ को सौंपी जाए जिससे उनका पालन-पोषण हो सके। पार्को का सुंदरीकरण के साथ उसके देखरेख की जिम्मेदारी स्थानीय लोगों को दिया जाए। बिजली खंभा हटाने को कहा तो रोया बजट का रोना : मंत्री ने सड़क से बिजली का खंभा नहीं हटने पर बिजली विभाग के अभियंता से पूछा तो वह बजट नहीं होने का हवाला देने लगे। अभियंता ने 10 करोड़ रुपये खर्च आने की बात की तो मंत्री ने प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा। प्रधानमंत्री आवास योजना में तेजी लाने तथा सभी पात्रों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। स्मार्ट ट्रैफिक कार्य दिसंबर तक पूरा कर दें : इंटीग्रेटेड कमाड कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ दिसंबर में होगा, इससे पहले उसका काम पूरा कर लिया जाए। इसमें चार चौराहों पर यातायात व्यवस्था, एटीसीएस, आरएफआइडी टैगिंग, जीपीएस के काम हैं। 30 सितंबर तक गोइठहा और दीनापुर के एसटीपी को हरहाल में चालू किया जाए।

chat bot
आपका साथी