वाराणसी में बोले बाजार विशेषज्ञ - 'घबराएं नहीं निवेशक, बेहिचक करें म्यूचुअल फंड में निवेश'

झंवर शनिवार को बनारस स्टेशन के पास स्थित एक होटल में आयोजित एसोसिएशन की 13वीं वार्षिक सामान्य बैठक में बोल रहे। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था निवेशकों का फायदा कैसे हो उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए सेमिनार करवाती रहती है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 05:44 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 06:06 PM (IST)
वाराणसी में बोले बाजार विशेषज्ञ - 'घबराएं नहीं निवेशक, बेहिचक करें म्यूचुअल फंड में निवेश'
झंवर बनारस स्टेशन के पास स्थित एक होटल में आयोजित एसोसिएशन की 13वीं वार्षिक सामान्य बैठक में बोल रहे।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : पहले बैंक फिक्स्ड डिपाजिट, पोस्ट आफिस के अलावा विकल्प सीमित थे, लेकिन वर्तमान में स्थिति काफी बेहतर हुई है। इसलिए निवेशक घबराएं नहीं बल्कि बेहिजक निवेश करें। कारण कि ब्याज का प्रतिशत बहुत कम होने की वजह से हमें दूसरे विकल्पों पर ध्यान देना पड़ रहा है। इसी कड़ी में म्यूच्यूअल फंफ बदलते हुए समय की मांग है। इसमें हर उम्र का व्यक्ति हर श्रेणी का व्यक्ति न्यूनतम 500 रुपये से भी निवेश शुरू करके देश की उभरती हुई इकोनोमी में अपना लाभ उठा सकता है। यह कहना है म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल झंवर का।

म्यूच्यूअल फंड डिस्ट्रीब्यूटरस एसोसिएशन की बैठक : झंवर शनिवार को बनारस स्टेशन के पास स्थित एक होटल में आयोजित एसोसिएशन की 13वीं वार्षिक सामान्य बैठक में बोल रहे। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था निवेशकों का फायदा कैसे हो उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए सेमिनार करवाती रहती है। अच्छे जानकर विशेषज्ञों से ट्रेनिंग लेकर सदस्य अपना ज्ञानवर्धन करते हैं। इससे निवेशकों को सही राय मिलती है और उनका निवेश किया गया धन सही दिशा में बढ़ता है। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सचिव कमोज गोयल ने निवेशकों के हिए में उठाए गए कदम के बारे में बनाया।

इस मौके पर बीएल अग्रहरी, कन्हैया सिंह, ओमप्रकाश, राजाराम मणि त्रिपाठी, श्रीप्रकाश, सुरजीत कपूर, दीपक कुमार अग्रहरी, राजेश किशोर, अशोक मौर्या, महेश सवाइका, भरतलाल, अवनिश अग्रवाल, अलोक खन्ना, समीर राज, अनुपम बरनवाल, अभिषेक कुमार सिंह, प्रशांत लाखोटिया के साथ ही अनिता तुलस्यान, सविता द्विवेदी, सीमा निगम, रीना बरनवाल, प्रतिमा पंड्या, गौरी खन्ना, विनीता सिंह उपस्थित थी। संचालन शालिनी बर्मन, अनिल अग्रवाल व धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष राजेश तुलस्यान ने किया।

chat bot
आपका साथी