Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth सात दिवसीय शताब्दी समारोह का होगा भव्य आगाज, एमजे अकबर करेंगे आनलाइन उद्घाटन

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सात दिवसीय शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ बुधवार को दिन में 11 बजे होगा। पूर्व विदेश राज्यमंत्री व राज्यसभा सदस्‍य एमजे अकबर आनलाइन समारोह का उद्घाटन करेंगे। बतौर विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल शामिल होंगे। समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 09 Feb 2021 09:20 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2021 09:57 PM (IST)
Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth सात दिवसीय शताब्दी समारोह का होगा भव्य आगाज, एमजे अकबर करेंगे आनलाइन उद्घाटन
काशी विद्यापीठ में सात दिवसीय शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ बुधवार को दिन में 11 बजे होगा।

वाराणसी, जेएनएन। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सात दिवसीय शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ बुधवार को दिन में 11 बजे होगा। पूर्व विदेश राज्यमंत्री व राज्यसभा सदस्‍य एमजे अकबर आनलाइन समारोह का उद्घाटन करेंगे। बतौर विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल शामिल होंगे। समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई हैं।

डा. भगवान दास केंद्रीय पुस्तकालय के समिति कक्ष में मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में ये जानकारी कुलपति प्रो. टीएन सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि शताब्दी समारोह के तहत हस्तशिल्प मेला, पुस्तक मेला, कवि सम्मेलन, चित्रकला, संगीत, साहित्यिक, खेलकूद प्रतियोगिताएं, पुरातन छात्र सम्मेलन, नाटक, फिल्म फेस्टिवल, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समारोह को लेकर विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह है। गांधी अध्ययनपीठ, पंत प्रशासनिक भवन सहित अन्य भवनों को आकर्षक झालरों से सजाया गया है। कुछ छात्र सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैैं तो कुछ कला मेले को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैैं।  

प्रधानमंत्री का आनलाइन संबोधन भी संभव

कुलपति ने बताया कि सात दिवसीय समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी आमंत्रित किया गया है। पीएम व रक्षा मंत्री काशी विद्यापीठ के विद्यार्थियों को आनलाइन संबोधित कर सकते हैं। हालांकि अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं है। इस संबंध में बातचीत जारी है। पत्रकार वार्ता में कुलसचिव डा. एसएल मौर्य, प्रो. योगेंद्र सिंह, डा. वंशीधर पांडेय, डा. विनोद कुमार सिंह भी उपस्थित थे।  

11 से 15 फरवरी तक प्रतिदिन शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम

शताब्दी वर्ष समारोह के तहत महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग में आगामी 11 से 15 फरवरी तक प्रतिदिन शाम छह बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

ललित कला विभाग में मंगलवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में यह जानकारी संयुक्त रूप से विभागाध्यक्ष डा. सुनील विश्वकर्मा व संस्कार भारती, काशी महानगर के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने दी। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कला मेला में प्रवेश बिल्कुल मुफ्त होगा।

11 फरवरी को

- गणेश वंदना (सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, पड़ाव के बच्चे करेंगे प्रस्तुत)

- एकल शहनाई वादन -उस्ताद फतेह अली खान।

- ठुमरी गायन -सुचरिता गुप्ता

- नाटक विवेकानंद का मंचन  

12 फरवरी को

- एकल कथक नृत्य- श्रेयसी

- एकल बांसुरी वादन -प्रांजल सिंह

- गायन -सनी मिश्रा

- नाटक मरणोपरांत का मंचन

13 फरवरी को

- एकल कथक नृत्य-श्रीधर शर्मा

- एकल तबला वादन - निर्मल यदुवंशी

- गायन -पूजा राय

- नाटक

14 फरवरी को

- एकल तबला वादन-पं. ललित कुमार

- एकल कथक नृत्य-अभिषेक बसाक

- गायन-योगश मिश्रा

- नाटक

15 फरवरी को

- एकल बांसुरी वादन - डा. शनिस गयावली

- गायन -डा. केए चंचल

- नाटक लड़ाई का मंचन

chat bot
आपका साथी