फिरौती के लिए अपहरण का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

लंका पुलिस ने डाफी से तीन अपहरणकर्ताओं को दबोच हरियाणा निवासी दो अपहृत को मुक्त कराया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Jul 2018 09:17 AM (IST) Updated:Wed, 04 Jul 2018 09:17 AM (IST)
फिरौती के लिए अपहरण का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
फिरौती के लिए अपहरण का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

वाराणसी : लंका पुलिस ने डाफी से तीन अपहरणकर्ताओं को दबोच हरियाणा निवासी दो अपहृत को मुक्त कराया। साथ ही फिरौती के तीन लाख रुपये भी बरामद किए। फरार तीन अन्य अपहरणकर्ताओं की तलाश में पुलिस टीम बिहार रवाना हो गई है।

खावराकला थाना भटकला जिला फतेहाबाद हरियाणा निवासी रणवीर सिंह के पुत्र अनूप व दोस्त भजन लाल पिछले दिनों ट्रक में मुर्गी का दाना लेकर चले थे। वे सासाराम, बिहार पहुंचे थे कि स्कार्पियो सवार बदमाशों ने पिस्टल से आतंकित कर ट्रक रोक लिया था। इस दौरान ट्रक सवार दोनों को अपनी गाड़ी में बैठाने के साथ बदमाशों ने ट्रक लूट लिया। इसके बाद अपहृतों को कुछ दिन अपने साथ रख

उनके परिवारवालों से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। परिवारवालों ने इतने रुपये देने में असमर्थता जताई। आखिर में तीन लाख रुपये फिरौती लेकर दोनों को मुक्त करने पर बदमाश तैयार हो गए। इस क्रम में छह बदमाश दोनों अपहृतों को कार से लेकर डाफी पहुंचे। इस बीच अनूप के पिता रणवीर सिंह ने बनारस निवासी रिश्तेदार की मदद से लंका पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस टीम ने घेरेबंदी कर तीन बदमाशों को दबोच दोनों अपहृतों को मुक्त करा लिया। हालांकि इस दौरान तीन बदमाश भाग निकले। एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों के पास से पिस्टल, तमंचा, चोरी के तीन मोबाइल फोन व दो मोटर साइकिल भी बरामद किया गया है। गिरफ्तारी टीम में लंका इंस्पेक्टर संजीव कुमार मिश्र, एसआइ घनश्याम शुक्ल, राधेश्याम यादव, अमरेंद्र कुमार पांडेय, बृजेश कुमार पांडेय आदि शामिल थे। इंस्पेक्टर लंका ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के दौरान धक्कामुक्की में कांस्टेबल मानस तिवारी के बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया जिसका इलाज चल रहा है।

chat bot
आपका साथी