Move to Jagran APP

Prayagraj News: सीमा विवाद में 13 घंटे तक टोंस नदी में पड़ी रही युवक की लाश, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्‍वीर तब हरकत में आई पुलिस

देवरिया में इंटरनेट मीडिया पर नदी में शव पड़े होने की सूचना प्रसारित की तो उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला पहुंचा तब जाकर रात को मेजा पुलिस ने शव को नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। गांव के लोग शनिवार सुबह नौ बजे टोंस नदी के सामने से गुजरे तो एक युवक का शव नजर आया। उसकी उम्र करीब 35 वर्ष थी। पलभर में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

By rajendra yadav Edited By: Vivek Shukla Published: Sun, 26 May 2024 12:04 PM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 12:45 PM (IST)
पुलिस एक-दूसरे की सीमा में शव होने की बात कहकर घटनास्थल से लौट गई।

संवाद सूत्र, जागरण, भीरपुर। कटका गांव के सामने टोंस नदी में शनिवार को करीब 13 घंटे तक एक युवक की लाश पड़ी रही। करछना और मेजा पुलिस एक-दूसरे की सीमा में शव होने की बात कहकर घटनास्थल से लौट गई।

देर शाम किसी ने इंटरनेट मीडिया पर नदी में शव पड़े होने की सूचना प्रसारित की तो उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला पहुंचा, तब जाकर रात को मेजा पुलिस ने शव को नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

कटका गांव के लोग शनिवार सुबह करीब नौ बजे टोंस नदी के सामने से गुजरे तो एक युवक का शव नजर आया। उसकी उम्र करीब 35 वर्ष थी। पलभर में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

इसे भी पढ़ें-पूर्वांचल की इन सीटों पर भाजपा का सिरदर्द बढ़ा रही यह महिला कांग्रेस नेता, एक झटके में मतदाताओं को कर लेती हैं अपनी ओर

खबर करछना पुलिस को मिली तो वह घटनास्थल पर पहुंची। कुछ देर यहां रुकने के बाद पुलिसकर्मी यह कहकर चले गए कि यह क्षेत्र मेजा में है। मेजा पुलिस को ग्रामीणों ने खबर दी तो वह भी कुछ देर बाद पहुंची।

मेजा पुलिस ने घटनास्थल करछना थाना क्षेत्र में बताया और लौट गई। देखते-देखते देर शाम हो गई और पुलिस ने शव को नदी से नहीं निकलवाया। इसी बीच किसी ने इंटरनेट मीडिया पर इस पूरी घटना को प्रसारित कर दिया।

इसे भी पढ़ें-बस्ती मंडल में 84 हजार अधिक मतदाताओं ने डाले वोट, इस सीट पर है कांटे का मुकाबला

उच्चाधिकारियों ने देखा तो मेजा पुलिस को घटनास्थल पर भेजा, तब जाकर रात करीब दस बजे मेजा थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय ने शव को नदी से निकलवाया। पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

इस संबंध थाना प्रभारी करछना मनोज कुमार का कहना है कि ऐसी कोई जानकारी उनके संज्ञान में नहीं थी। चौकी प्रभारी भीरपुर ही कुछ बता सकते हैं। वहीं, चौकी प्रभारी भीरपुर से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.