Kartik Month 2020 : कार्तिक-स्नान प्रारंभ, गंगा में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

वाराणसी में कार्तिक मास में गंगा स्नान और पूजन को बेहद पवित्र माना गया है। शनिवार को श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ पंचगंगा घाट पर उमड़ी। उन्होंने पंचगंगा घाट पर स्नान के बाद बिंदु माधव मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया।

By Edited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 12:14 AM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 10:12 AM (IST)
Kartik Month 2020 : कार्तिक-स्नान प्रारंभ, गंगा में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
वाराणसी में कार्तिक मास में गंगा स्नान और पूजन को बेहद पवित्र माना गया है।

वाराणसी, जेएनएन। आश्विन मास की पूर्णिमा तिथि से लेकर कार्तिक मास पर्यत चलने वाले विशिष्ट स्नान का शुभारंभ हो गया है। कार्तिक मास में गंगा स्नान और पूजन को बेहद पवित्र माना गया है। शनिवार को श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ पंचगंगा घाट पर उमड़ी। उन्होंने पंचगंगा घाट पर स्नान के बाद बिंदु माधव मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। इसके अलावा अन्य घाटों पर भी आस्था की डुबकियां लगाई गई।

श्रद्धालु की भीड़ दशाश्वमेध, अस्सी, भैंसासुर घाट पर भी रही। स्नान और पूजन के बाद घर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने परंपरानुसार अमृत प्रसाद (खीर) ग्रहण किया। मान्यता है कि कार्तिक मास में प्रतिदिन गंगा स्नान से विशेष पुण्य-फल की प्राप्ति होती है। हर वर्ष शरद पूर्णिमा पर काशी में दूर-दूर से लोग स्नान करने पहुंचते रहे हैं लेकिन इस बार कोरोना के कारण भीड़ अधिक नहीं रही।

chat bot
आपका साथी