बोले रेल राज्‍यमंत्री मनोज सिन्‍हा, गाजीपुर में रोजगार के लिए पचास कंपनियों का डेरा

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया कि 22, 23 आैर 24 दिसंबर को एसएसपीजी कालेज में रोजगार मेला लगेगा, इस दौरान देश की करीब 50 कम्पनियां मौजूद रहेंगी।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 11:10 AM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 11:10 AM (IST)
बोले रेल राज्‍यमंत्री मनोज सिन्‍हा, गाजीपुर में रोजगार के लिए पचास कंपनियों का डेरा
बोले रेल राज्‍यमंत्री मनोज सिन्‍हा, गाजीपुर में रोजगार के लिए पचास कंपनियों का डेरा
गाजीपुर, जेएनएन । गाजीपुर जिले में मलसा श्री शिव पूजन इंटर कॉलेज के मैदान में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया है। इससे पूर्व रविवार को रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर यहां के युवाओं को रोजगार दिलाने में सरकार के प्रयासों की जानकारी दी। बताया कि आगामी 22, 23 आैर 24 दिसंबर को एसएसपीजी कालेज में रोजगार मेला लगेगा। इस दौरान देश विदेश की करीब 50 कम्पनियां मौजूद रहेंगी।

वहीं स्‍वच्‍छता अभियान के बारे में बताया कि मोबाइल ऐप से अब नगर स्वच्छ होगा इसके लिए इंटेल कम्पनी एप बना रही है। वाटर रिसोर्स की मॉनीटरिंग भी होगी साथ ही नगर के 16 प्रमुख घाटों सहित सैदपुर, जमानियां, चोचकपुर के घाटों का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। प्रेसवार्ता के दौरान कम्पनियों के अधिकारी व प्रतिनिधि भी मौजूद रहे और आयोजन के बारे में लोगाें को जानकारी दी। 

chat bot
आपका साथी