जीएम ने पीडीडीयू नगर जंक्शन का किया निरीक्षण, आरपीएफ फैंटम की चाभी सौंपकर शुभारंभ

हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी गुरुवार की सुबह पीडीडीयू नगर जंक्शन का निरीक्षण करने पहुंचे उन्होंने डीआरएम कार्यालय से निरीक्षण शुरू किया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 28 Mar 2019 12:36 PM (IST) Updated:Thu, 28 Mar 2019 12:36 PM (IST)
जीएम ने पीडीडीयू नगर जंक्शन का किया निरीक्षण, आरपीएफ फैंटम की चाभी सौंपकर शुभारंभ
जीएम ने पीडीडीयू नगर जंक्शन का किया निरीक्षण, आरपीएफ फैंटम की चाभी सौंपकर शुभारंभ

चंदौली, जेएनएन। हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी गुरुवार की सुबह पीडीडीयू नगर जंक्शन का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने डीआरएम कार्यालय से निरीक्षण शुरू किया। इस दौरान जीएम ने आरपीएफ फैंटम की चाभी सहायक सुरक्षा आयुक्त एसके सिंह को सौंपकर इसका शुभारंभ किया। इसके बाद प्लांट डिपो का जायजा लेने पहुंचे। तत्पश्चात डिपो के ट्रैक मशीनों की जांच पड़ताल की। जहां जहां खामियां मिली, उसे तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिया। 

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जीएम सुबह 9.30 बजे जंक्शन पर पर पहुंचे। सर्वप्रथम महाप्रबंधक मंडल रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना व अन्य अधिकारियों के साथ डीआरएम कार्यालय में पहुंचे। यहां पर आरपीएफ फैंटम का शुभारंभ किया। आरपीएफ कर्मियों को नई बाइक उपलब्ध करवाई गई है जिससे उन्हें गश्त करने में आसानी होगी। यहां व्यवस्था का जायजा लेने के बाद जीएम प्लांट डिपो कारखाना में पहुंचे। डिपो में जीएम ने अधिकारियों से व्यवस्थाआें के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद ट्रैक मशीनों की सूक्ष्मता से पड़ताल कर डिपो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। साथ ही महिला कर्मियों से वार्ता भी किए। तत्पश्चात अधिकारियों व यूनियन के लोगों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में रेल कर्मियों की समस्याआें पर चर्चा हुई। जीएम ने रेल कर्मियों की समस्याआें का निराकरण तत्काल कराए जाने का आदेश दिया।

chat bot
आपका साथी