बैंक खाते में सरकार की सहायता राशि पूछने व निकालने के लिए कई शाखाओं पर महिलाओं की भीड़

वाराणसी में सरकारी सहायता राशि का पता लगाने और सहायता राशि निकालने के लिए बैंकों में भारी भीड़ लग रही है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 08:18 PM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 08:18 PM (IST)
बैंक खाते में सरकार की सहायता राशि पूछने व निकालने के लिए कई शाखाओं पर महिलाओं की भीड़
बैंक खाते में सरकार की सहायता राशि पूछने व निकालने के लिए कई शाखाओं पर महिलाओं की भीड़

वाराणसी, जेएनएन। देश में लगे लॉकडाउन की वजह से बहुत से लोग बेरोजगार हो गए हैं। ऐसे में सरकार ने मजदूर वर्ग को सहायता राशि दी है। इसी का पता लगाने और सहायता राशि निकालने के लिए बैंकों में भारी भीड़ लग रही है। सोमवार को सारनाथ स्थित काशी गोमती ग्रामीण बैंक में इतनी भीड़ लग गई कि पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी तब जाकर भीड़ नियंत्रित हुई।

बैक शाखा पर सुबह छह बजे से ही महिलाएं जुटने लगीं। 10 बजे बैंक खुलने तक उनकी संख्या सैकड़ों में हो गई। सूचना मिलने पर 12 बजे के करीब पहुंची महिला पुलिस ने लाठी भांजनी शुरू कर दी। वहां भगदड़ मच गई। कुछ भाग खड़े हुए। तब जाकर वहां शारीरिक दूरी बन सकी। बैंक कोई मनरेगा तो काई जनधन खाते के पैसे का पता लगाने पहुंच था। भसोड़ी गांव निवासी पप्पू व सिंहपुर के नंद लाल ने बताया कि उनका मनरेगा का पैसा पता अभी तक खाते में नही आया है।

प्रतिदिन की तरह हुआ काम

अब पूर्व की तरह बैंकों को चार बजे तक चलाने के टाइम टेबल पर ग्रामीण क्षेत्रों के बैंकों और एटीएम में ग्राहकों की भीड़ नदारद रही। पिंडरा स्थित  स्टेट बैंक आफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, यूनियन बैंक, बैंक आफ बड़ौदा की शाखाओं में दो-चार की संख्या में ग्राहक दिखे। कुछ पैसा निकालने तो कुछ व्यापारी पैसा जमा करने पहुचे थे। साथ ही ज्यादातर शाखाओं में लोगों को सैनिटाइजर दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी