नक्सलियों की खोज में जवानों ने चंदौली के जंगलों में की कांबिंग, रास्ते में मिले राहगीरों से पूछताछ की

पुलिस पीएसी और सीआरपीएफ के जवानों ने शुक्रवार को चंदौली के जंगलों में संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की। कहुअवाघाट मगरही गहिला केसार क्षेत्र में सघन जांच की। करीब चार घंटे चले जांच अभियान में रास्ते में जो मिला उससे पूछताछ की।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 02 Oct 2020 07:17 PM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 07:17 PM (IST)
नक्सलियों की खोज में जवानों ने चंदौली के जंगलों में की कांबिंग, रास्ते में मिले राहगीरों से पूछताछ की
चंदौली के नौगढ़ के जंगलों में कांबिंग करते सीआरपीएफ जवान।

चंदौली, जेएनएन। पुलिस, पीएसी और सीआरपीएफ के जवानों ने शुक्रवार को जंगलों में संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की। कहुअवाघाट, मगरही, गहिला, केसार क्षेत्र में सघन जांच की। करीब चार घंटे चले जांच अभियान में रास्ते में जो मिला उससे पूछताछ कीस्थानीय पुलिस, पीएसी और सीआरपीएफ के जवानों ने शुक्रवार को जंगलों में संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की। कहुअवाघाट, मगरही, गहिला, केसार क्षेत्र में सघन जांच की। करीब चार घंटे चले जांच अभियान में रास्ते में जो मिला उससे पूछताछ । उन्हें मोबाइल नंबर दिया गया कि जंगल में कोई अंजान, संदिग्ध व्यक्ति, वस्तुत दिखे तो तत्काल संपर्क करें।

सीओ नक्सल नीरज ङ्क्षसह पटेल के नेतृत्व में जवानों ने स्थानीय लोगों से नक्सली गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की। जंगल के पथरीले रास्ते से होते हुए छोटी-छोटी पहाडिय़ों, जल स्त्रोतों, पशु अड़ारों, गुफाओं में जांच की। जंगलों में बसी बस्तियों में जाकर जवानों ने लोगों से पूछताछ की। ग्रामीणों से पूछा बाहरी व्यक्ति तो यहां नहीं आते हैं। किसी से कोई डर तो नहीं हैं। जैसे ही कोई बाहरी व्यक्ति या उसकी हरकतें संदिग्ध लगें तत्काल उसकी जानकारी पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112, स्थानीय थाने या उनके नंबरों पर दें। जानकारी देने वाले नाम गुप्त रखा जाएगा। कांबिंग में उप निरीक्षक राधा कृष्ण यादव, चकरघट्टा थानाध्यक्ष राजेश सरोज, उमाकांत, बालकृष्ण यादव , शिवजनक वर्मा सहित पुलिस, पीएसी सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी