Move to Jagran APP

कानपुर में नशे में धुत पति ने पत्नी को जमकर पीटा, महिला रोते हुए घर से भागकर रेलवे ट्रैक पर पहुंची और चंद सेकेंड में...

राजेपुर क्रासिंग के पास कानपुर की ओर जा रही ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। हादसे में महिला का शव क्षत विक्षत हो गया। महिला के ट्रेन से कटने की जानकारी पर ग्रामीण एकत्र हो गए। मौके पर पहुंचे स्वजन ने शव की पहचान रामसखी पत्नी प्रेमचंद गौतम के रूप में की। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Published: Fri, 24 May 2024 02:18 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2024 02:18 PM (IST)
नशे में धुत पति ने पत्नी को जमकर पीटा, महिला रोते हुए घर से भागकर रेलवे ट्रैक पर पहुंची और

संवाद सहयोगी, बिल्हौर: कानपुर फर्रुखाबाद रेल लाइन पर राजेपुर क्रासिंग के पास ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शिवदत्तापुर गांव निवासी प्रेमचंद गौतम रिक्शा चलाते हैं। बताया जा रहा है कि शराब अधिक पीने के कारण प्रेमचंद का आए दिन 40 वर्षीय पत्नी रामसखी से विवाद होता था। शुक्रवार सुबह भी प्रेमचंद ने पत्नी से मारपीट की थी।

पति से लड़ाई के बाद कूदी ट्रेन के आगे

इसके बाद वह घर से चली गई और राजेपुर क्रासिंग के पास कानपुर की ओर जा रही ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। हादसे में महिला का शव क्षत विक्षत हो गया। महिला के ट्रेन से कटने की जानकारी पर ग्रामीण एकत्र हो गए। मौके पर पहुंचे स्वजन ने शव की पहचान रामसखी पत्नी प्रेमचंद गौतम के रूप में की।

पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.