महाराष्ट्र में हुआ लोकतंत्र के साथ खिलवाड़, विरोध में सपा समर्थकों ने नगर में निकाला पैदल मार्च

महाराष्ट्र में राज्यपाल द्वारा जिस तरीके से आनन-फानन में भाजपा के देवेंद्र फणनवीस को मुख्यमंत्री व अजित पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दी गई वह लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 26 Nov 2019 07:30 AM (IST) Updated:Tue, 26 Nov 2019 07:30 AM (IST)
महाराष्ट्र में हुआ लोकतंत्र के साथ खिलवाड़, विरोध में सपा समर्थकों ने नगर में निकाला पैदल मार्च
महाराष्ट्र में हुआ लोकतंत्र के साथ खिलवाड़, विरोध में सपा समर्थकों ने नगर में निकाला पैदल मार्च

जौनपुर, जेएनएन। महाराष्ट्र में राज्यपाल द्वारा जिस तरीके से आनन-फानन में भाजपा के देवेंद्र फणनवीस को मुख्यमंत्री व अजित पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दी गई, वह लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है। उक्त बातें सपा नेता रजनीश मिश्रा ने सोमवार को समर्थकों सहित निकाले गए पैदल मार्च के दौरान कही।

इस दौरान समर्थकों द्वारा नगर के जेसीज चौराहे से सछ्वावना पुल तक पैदल मार्च करते हुए केंद्र सरकार विरोधी नारे भी लगाए गए। उन्होंने कहा कि राज्यपाल द्वारा केंद्र सरकार के इशारे पर जिस तरह से अवैधानिक निर्णय लिया गया है, उससे महाराष्ट्र की जनता अपने आपको ठगा महसूस कर रही है। जल्द ही वहां सत्य की जीत होगी और भाजपा अपने मंसूबे में नाकामयाब होगी। छात्रसभा के जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में खुलेआम लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। विरोध प्रदर्शन में धीरज यादव, विनोद शर्मा, विशाल यादव, संदीप यादव, पंकज यादव आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी