जामिया विश्वविद्यालय में पुलिस अत्‍याचार के खिलाफ बीएचयू के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने निकाला प्रतिरोध मार्च

दिल्ली के जामिया विश्वविद्यालय में कल रात पुलिस के द्वारा छात्रों के खिलाफ बीएचयू के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 04:26 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 04:26 PM (IST)
जामिया विश्वविद्यालय में पुलिस अत्‍याचार के खिलाफ बीएचयू के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने निकाला प्रतिरोध मार्च
जामिया विश्वविद्यालय में पुलिस अत्‍याचार के खिलाफ बीएचयू के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने निकाला प्रतिरोध मार्च

वाराणसी, जेएनएन। दिल्ली के जामिया विश्वविद्यालय में कल रात पुलिस के द्वारा छात्रों के खिलाफ बीएचयू के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला। छात्रों ने बताया कि कई दिनों से छात्र जामिया मिल्लिया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी समेत देश भर में आंदोलन चला रहे हैैं। इस क्रम में पुलिस ने जामिया के अंदर घुसकर लाइब्रेरी, हॉस्टल और बाथरूम में भी लाठी चार्ज किया। गोलियां चलाई गई है। भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में इस तरह की पुलिस द्वारा गुंडागर्दी बहुत ही शर्मनाक है।

पुलिस छात्राओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया है। छात्रों ने कहा कि यह लड़ाई देश बचाने की लड़ाई है, जिसमें सभी को साथ आना चाहिए। देश को हिटलर की जर्मनी की तरह बनाया जा रहा है। आज मुसलमानो के साथ ऐसा व्यवहार करके सरकार आतंकवादी बता रही है और उनपर गोली चलाया जा रहा है। अगर आग हम खड़े न हुए तो कल देश बर्बाद हो जाएगा। अंत में छात्रों ने बताया कि यह सरकार जब तक साम्प्रदायिक फासीवादी नागरिकता संसोधन कानून को वापस नहीं लेती है तब यह लड़ाई जारी रहेगी। इस मार्च में अभिषेक, सुमित, अर्जुन, आयुषी, इप्शिता, कुसुम वर्मा, श्री प्रकाश राय, नीतीश, विजेंद्र मीणा, भुवाल,विहाग, राजेश, वंदना, शशांक, विवेक, रंजन आदि ने भाग लिया।

क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट को अलर्ट किया गया

नागरिकता संसोधन बिल के खिलाफ देश भर में चल रहे विरोध को देखते हुए पुलिस और क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट को अलर्ट कर दिया गया है। बिना अनुमति के होने वाले सभी कार्यक्रम को बल पूर्वक रोकने का आदेश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी