dev dipawali 2019 : होटलों में कमरे का किराया 1.18 लाख, उत्सव की ऐसी दीवानगी कि दे रहे मुंह मांगी रकम

देव दीपावली की विदेशी मेहमानों में हद दर्जे की दीवानगी है। गंगा तीरे के कई होटलों में दो दिनों का रूम पैकेज 1.18 लाख रुपये तक है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 12:20 PM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2019 10:03 PM (IST)
dev dipawali 2019 : होटलों में कमरे का किराया 1.18 लाख, उत्सव की ऐसी दीवानगी कि दे रहे मुंह मांगी रकम
dev dipawali 2019 : होटलों में कमरे का किराया 1.18 लाख, उत्सव की ऐसी दीवानगी कि दे रहे मुंह मांगी रकम

वाराणसी, जेएनएन। देव दीपावली की विदेशी मेहमानों में हद दर्जे की दीवानगी है। गंगा तीरे के कई होटलों में दो दिनों का रूम पैकेज 1.18 लाख (जीएसटी सहित) रुपये तक है। चुनिंदा होटलों में रूम पैकेज की शुरुआत 50 हजार रुपये से शुरू है। हैरान करने वाली सच्चाई कि जेब ढीली करने के बावजूद लोगों को ठौर मिलना मुश्किल है।

इस पर्व पर करीब दस हजार विदेशी मेहमानों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। देव दीपावली पर 21 लाख दीप मालाओं से गंगा घाट जगमगा उठते हैं। इसे करीब से निहारना लोग खुद का सौभाग्य समझते हैं। खासकर विदेशी मेहमानों को सांस्कृतिक संध्या के बीच दीप मालाओं का दीदार आनंदित करता है। इसके लिए वे खर्च की परवाह नहीं करते हैं। 

अगले साल के लिए 80 फीसद बुकिंग 

यह बात आपको हैरान करने वाली हो सकती है। वर्ष 2020 में कार्तिक पूर्णिमा कब पड़ रही, शायद इसका जवाब हमें, आपको देने के लिए गूगल का सहारा लेना पड़ेगा। विदेश में रहने वाले लोगों ने अगले साल 29 नवंबर को पडऩे वाले कार्तिक पूर्णिमा पर काशी में होने वाले आयोजन की एक झलक पाने के लिए पहले से बुकिंग करा ली है।

दर्जनों मेहमानों ने लिए 50 हजार से ऊपर वाले पैकेज

एक-दो नहीं बल्कि दर्जनों मेहमानों ने 50 हजार रुपये का रूम पैकेज ले रखा है। ये मेहमान 11 नवंबर को यहां आएंगे व उनका ठौर 12 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा तक रहेगा।

अतिथि देवो भव: का अलग आनंद

गंगा तीरे कुछ लोग पेइंग गेस्ट का कांसेप्ट डेवलप किए हैं। मसलन, मकान के दो-तीन कमरों में मेहमानों को ठहराने, भोजन के साथ आतिथ्य की व्यवस्था। इसके एवज में निर्धारित राशि ली जाती है।

chat bot
आपका साथी