सामनेघाट पुल के पास मालवाहक गाड़ी के धक्के से गिरा हाईगेज, बड़ा हादसा होते-होते बचा

सामनेघाट पुल के पहुंच मार्ग पर गुरुवार की सुबह उस समय बड़ा हादसा होने से टल गयाजब एक मालवाहक गाड़ी के धक्के से पुल पर लगा हाईगेज टूट कर वाहन पर गिर पड़ा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 12:29 PM (IST) Updated:Thu, 07 Nov 2019 12:36 PM (IST)
सामनेघाट पुल के पास मालवाहक गाड़ी के धक्के से गिरा हाईगेज, बड़ा हादसा होते-होते बचा
सामनेघाट पुल के पास मालवाहक गाड़ी के धक्के से गिरा हाईगेज, बड़ा हादसा होते-होते बचा

वाराणसी, जेएनएन। सामनेघाट पुल के पहुंच मार्ग पर गुरुवार की सुबह उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया,जब एक मालवाहक गाड़ी के धक्के से पुल पर लगा हाईगेज टूट कर वाहन पर गिर पड़ा। मार्निंग वाक पर निकले सभासद संतोष शर्मा ने आसपास के लोगों की मदद से उक्त लोहे के हाईगेज को सही कराया। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। इस दौरान कुछ देर के लिए वाहनों की कतार लगने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

पुल बनने के बाद नगर में बड़े वाहनों का आवागमन बढ़ गया। जबकि इस पुल पर से बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित था। नगर में जाम व दुर्घटना बढ़ी तो सामाजिक कार्यकर्ता सहित जनप्रतिनिधियों ने आवाज बुलंद की। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी लक्ष्मण आचार्य के प्रयास से पुल पर जिलाधिकारी के निर्देश पर बड़े वाहनों का आवागमन बंद करने के लिए हाईगेज लगाया गया। यहां अक्सर किसी वाहन से धक्का लगने से लोहे का हाईगेज गिर जाता है। क्षेत्रीय लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए हाईगेज को मजबूती से नट बोल्ट लगाकर कसने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी