गाजीपुर में एनएच-24 पर वाहनों के घंटों से थमे पहिए, यातायात बाधित होने के बाद लंबा जाम

शनिवार की सुबह भी पांच घंटों से वाहनों का पहिया थमा हुआ है। भारी वाहनों की वजह से एनएच-24 पर लंबा जाम लगा हुआ है जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 02 Mar 2019 12:23 PM (IST) Updated:Sat, 02 Mar 2019 12:23 PM (IST)
गाजीपुर में एनएच-24 पर वाहनों के घंटों से थमे पहिए, यातायात बाधित होने के बाद लंबा जाम
गाजीपुर में एनएच-24 पर वाहनों के घंटों से थमे पहिए, यातायात बाधित होने के बाद लंबा जाम
गाजीपुर, जेएनएन। जिला अक्‍सर ही जाम की चपेट में आ रहा है। शनिवार की सुबह भी पांच घंटों से वाहनों का पहिया थमा हुआ है। भारी वाहनों की वजह से एनएच-24 पर लंबा जाम लगा हुआ है जिससे वाहनों की लंबी कतार कई किलोमीटर तक पहुंच गई। सुबह करीब पांच बजे रजागंज पुलिस चौकी के पास बीच सड़क पर ट्रक का गुल्ला टूट गया।

काफी प्रयास के बाद भी ठीक नहीं हो पाने से देखते ही देखते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की काफी लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना पाकर पहुंची पुलिस यातायात को दुरूस्त कराने में जुट गई। हालांकि दोपहर तक जाम की स्थिति पूर्ववत बनी रही और लोगों ने जाम से बचने के लिए वैकल्पिक रास्‍तों का सहारा लिया। 

chat bot
आपका साथी