शादी से पूर्व ही खुशियां बदल गईं गम में, शादी का कार्ड देने गए युवक की हादसे में मौत

होनी को कुछ और ही मंजूर था आज लगने वाली थी युवक को शादी की हल्दी पर शादी से पहले ही उसकी अथीॅ उठ गई। शादी वाले घर में लोगाें की सारी खुशी गम में बदल गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 10:00 AM (IST) Updated:Fri, 17 May 2019 10:00 AM (IST)
शादी से पूर्व ही खुशियां बदल गईं गम में, शादी का कार्ड देने गए युवक की हादसे में मौत
शादी से पूर्व ही खुशियां बदल गईं गम में, शादी का कार्ड देने गए युवक की हादसे में मौत

गाजीपुर, जेएनएन। होनी को कुछ और ही मंजूर था, आज लगने वाली थी युवक को शादी की हल्दी पर शादी से पहले ही उसकी अथीॅ उठ गई। शादी वाले घर में लोगाें की सारी खुशी गम में बदल गई। शादियाबाद थाना क्षेत्र के परेंवा गांव के पास गुरुवार की रात चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल नहर बेसो नदी के पुल के डिवाइडर से टकराकर परेंवा गांव निवासी राकेश यादव (22) पुत्र मुनीलाल यादव की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

राकेश की 21 मई को शादी थी, 15 मई को बड़ी धूमधाम से तिलक हुआ था। शादी की तैयारी बड़ी जोर शोर से चल रही थी। सभी लोग बरात की तैय्यारी करने में लगे थे। आज उसे हल्दी लगने वाली थी पर किसी को क्या मालूम था सारी खुशी एकाएक गम में बदल जायेगी। राकेश गुरुवार की शाम किसी दोस्त को शादी का निमंत्रण देने गया था।वापस आते समय पुल के डिवाइडर से टकरा गया और घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। राकेश दो भाइयों में छोटा था गुड़गांव की किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। बड़ा भाई रमेश पिता मुनीलाल और मां विमला देवी का रो रोकर बुरा हाल था।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी