राष्ट्रीय टी-20 दिव्यांग क्रिकेट में गंभीर व दीपा मलिक भी होंगे शामिल, बीएचयू में 22 से 24 दिसंबर तक होगी प्रतियोगिता

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 22 दिसंबर से तीन दिवसीय राष्ट्रीय टी-20 दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 19 Dec 2019 11:39 AM (IST) Updated:Thu, 19 Dec 2019 01:37 PM (IST)
राष्ट्रीय टी-20 दिव्यांग क्रिकेट में गंभीर व दीपा मलिक भी होंगे शामिल, बीएचयू में 22 से 24 दिसंबर तक होगी प्रतियोगिता
राष्ट्रीय टी-20 दिव्यांग क्रिकेट में गंभीर व दीपा मलिक भी होंगे शामिल, बीएचयू में 22 से 24 दिसंबर तक होगी प्रतियोगिता

वाराणसी, जेएनएन। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 22 दिसंबर से तीन दिवसीय राष्ट्रीय टी-20 दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसका शुभारंभ अर्जुन अवार्डी व राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित दीपा मलिक करेंगी। वहीं समापन समापन पर 24 दिसंबर को पूर्व अंतरराष्ट्रीय किक्रेटर गौतम गंभीर विजेताओं को ट्राफी वितरित  करेंगे।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि  सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अनिल राजभर होंगे। दिव्यांगजन के इस खेल का आयोजन पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन फॉर फिजीकली चैलेंज संस्थान हर वर्ष करता है। यह जानकारी बुधवार को बीएचयू में  प्रेसवार्ता में आयोजन समिति के चेयरमैन डा. उत्तम ओझा ने दी। बताया  कि प्रतियोगिता के मैच बीएचयू स्थित एम्फीथियेटर व साइंस फैकल्टी के मैदान में खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के दौरान ही एम्फीथियेटर मैदान में 23 दिसंबर को प्रतिभाशाली 15 दिव्यांगजन को सेवा सम्मान दिया जाएगा। इस दौरान ट्राफी का अनावरण भी किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. संजय चौरसिया ने बताया कि खेल  प्राधिकरण के सौजन्य से इस प्रतियोगिता में जोन के आधार पर देश भर की पांच टीमें हिस्सा लेंगी। प्रेस वार्ता में अजय यादव, डा. सुनील मिश्र, डा. तुलसीदास, डा. बीसी कापरी  व सुमित सिंह आदि थे।

कुश्ती टीम 20 को जाएगी गाजियाबाद

जिले की सब जूनियर कुश्ती टीम 20 दिसंबर की रात  मंडुआडीह स्टेशन से गाजियाबाद रवाना होगी। वाराणसी कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि बालक व बालिकाओं का दल  गाड़ी नंबर 2581 से जाएगा। कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने फ्री  स्टाइल के लिए राजेश यादव को कोच और धर्मेंद्र कुमार को टीम मैनेजर नियुक्त किया है। इसी तरह ग्रिको रोमन में कोच मेवा लाल यादव और टीम  मैनेजर विकास यादव हैैं।

chat bot
आपका साथी