सजेगी देश के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्टों के चित्रों की गैलरी, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

वाराणसी स्थित बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में बन रहे सुपर स्पेशियलिटी कांप्लेक्स में देश के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट की गैलरी सजेगी। मुंबई, नई दिल्ली, लखनऊ के प्रख्यात चिकित्सकों के चित्र लगाए जाएंगे।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 11:15 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 11:15 AM (IST)
सजेगी देश के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्टों के चित्रों की गैलरी, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन
सजेगी देश के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्टों के चित्रों की गैलरी, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

वाराणसी, जेएनएन। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में बन रहे सुपर स्पेशियलिटी कांप्लेक्स में देश के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट की गैलरी सजेगी। मुंबई, नई दिल्ली, लखनऊ के प्रख्यात चिकित्सकों के चित्र लगाए जाएंगे। यह गैलरी प्रथम तल पर लगेगी, इसका 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन कर सकते हैं।

इन पोट्र्रेट चित्रों को समाजसेवी डा. शारदा सिंह ने बनाया है। 30 प्रसिद्ध मस्तिष्क रोग चिकित्सकों के बारे में भी लिखा जाएगा। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. वीएन मिश्र ने बताया कि गैलरी का उद्घाटन पीएम करेंगे। गैलरी में न्यूरोलॉजिस्ट के साथ कुलाधिपति जस्टिस गिरिधर मालवीय व चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. वीके शुक्ला की भी पेंटिंग लगाई जाएगी। लखनऊ के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट पद्मश्री प्रो. सुनील प्रधान, प्रो. यूके मिश्र, प्रो. देविका नाग, नई दिल्ली की प्रो. मीना गुप्ता, प्रो. माधुरी बिहारी, प्रो. जानकी देवी, मुंबई के प्रो. एनएच वाडिया, प्रो. वीएस सिंघल के भी चित्र लगाए जाएंगे।डा. शारदा सिंह ने बताया कि एक पेंटिंग को बनाने में करीब एक सप्ताह का समय लगा है। उनकी द्वारा बनाई गई  करीब 20 प्रदर्शनी लग चुकी है। वर्ष 2016 में फ्रांस स्थित भारतीय दूतावास में भी प्रदर्शनी लगी थी।

chat bot
आपका साथी