विलंबित ट्रेनों से मालगाड़ी भी प्रभावित

जागरण संवाददाता, वाराणसी : मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का विलंबित संचालन जारी है। एक रूट पर विलंबि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Nov 2017 10:44 PM (IST) Updated:Sun, 19 Nov 2017 10:44 PM (IST)
विलंबित ट्रेनों से मालगाड़ी भी प्रभावित
विलंबित ट्रेनों से मालगाड़ी भी प्रभावित

जागरण संवाददाता, वाराणसी : मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का विलंबित संचालन जारी है। एक रूट पर विलंबित ट्रेनों के लगातार संचालन होने से मालगाड़ियां भी प्रभावित हो रही हैं। उत्तर रेलवे वाराणसी के अनुसार उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण जम्मूतवी से सियालदह जाने वाली 13152 सियालदह एक्सप्रेस, 14236 डाउन बरेली एक्सप्रेस, 12562 डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस व सियालदह से जम्मूतवी को जाने वाली 13152 सियालदह एक्सप्रेस 10 घंटे विलंब से आई। नई दिल्ली से वाराणसी आने वाली 14258 डाउन काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली 13151 सियालदह एक्सप्रेस, हावड़ा से अमृतसर जाने वाली 13005 अप अमृतसर एक्सप्रेस, हावड़ा से हरिद्वार जाने वाली कुंभा एक्सप्रेस 6 से 7 घंटे विलंब से आई। नेशलन ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम के अनुसार 12356 नंगल डैम एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों की विलंब से आने की सूचना है।

chat bot
आपका साथी