आजमगढ़ के चार व्‍यक्तियों की बाराबंकी में सड़क हादसे में मौत, मचा कोहराम

जहानागंज थाना क्षेत्र के बरहतिर जगदीशपुर के केदार यादव ( 60), भोजू यादव( 40), कमला यादव (38), फिरतु यादव (45) की लखनऊ जाते समय सड़क हादसे में मौत हो गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 11:21 AM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 11:31 AM (IST)
आजमगढ़ के चार व्‍यक्तियों की बाराबंकी में सड़क हादसे में मौत, मचा कोहराम
आजमगढ़ के चार व्‍यक्तियों की बाराबंकी में सड़क हादसे में मौत, मचा कोहराम

आज़मगढ़, जेएनएन । जहानागज आज़मगढ़ स्थानीय क्षेत्र के बरहतिर जगदीशपुर गांव निवासी मूलचंद यादव के इलाज के लिए लखनऊ जा रही गाड़ी अयोध्‍या के आगे बाराबंकी जिले के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिसमें चार व्यक्तियों की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में कोहराम मच गया और तमाम लोग घटनास्थल की तरफ रवाना हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार मूलचंद यादव विगत एक सप्ताह से जनपद के विनायक अस्पताल में भर्ती थे। ठीक ना होने के कारण परिजन बीती रात लगभग 11:00 बजे उन्हें लेकर लखनऊ जा रहे थे मूलचंद एवं उनके सहयोगी एंबुलेंस में बैठे थे तथा कुछ लोग स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठकर जा रहे थे। स्कॉर्पियो गाड़ी अभी फैजाबाद के कुछ आगे बाराबंकी के पास रामसनेही घाट तक पहुंची थी कि अचानक डिवाइडर से टकराकर गाड़ी पलट गई जिसमें केदार यादव पुत्र स्वर्गीय बलजीत यादव 65 वर्ष फिरतू यादव पुत्र स्व रामबदन यादव 48 वर्ष कमला यादव पुत्र मूलचंद यादव 42 वर्ष निवासी गण बरहतिर जगदीशपुर की मौके पर ही मौत हो गयी। अब्दुलचक निवासी भोजू यादव पुत्र जगधारी यादव बुरी तरह घायल हो गए जिनकी इलाज के दौरान सुबह 5 बजे मौत हो गयी।

मृतक केदार यादव के 5 पुत्र एवं एक पुत्री तथा पत्नी अव्सनाती देवी हैं। फिरतू तीन भाइयों में सबसे छोटे थे उनका एक लड़का तथा तीन लड़कियां हैं। पत्नी सुशीला देवी अपने पति की अभी भी राह निहार रही है कमला यादव चार भाइयों में तीसरे नंबर पर है। उनके दो लड़के हैं तथा पत्नी मंजू इस घटना से बेखबर है। अब्दुल चक निवासी भोजू यादव दो लड़का एवं एक लड़की है। पत्नी सुशीला सबको शक की निगाह से देख रही है हर किसी से कह रही है कि सब लोग क्यों कुछ बोल नहीं रहे है और क्यों इतनी भीड़ लगी है। 

chat bot
आपका साथी