विदेशी पर्यटकों को अब सशुल्क मिलेगा गोल्डन टेंपल का दर्शन, हेल्प डेस्क से दी जाएगी यह सुविधा

अब विश्वनाथ मंदिर के गोल्डन टेंपल को देखने का भी विदेशी पर्यटकों को शुल्क देना होगा। पर्यटन को बढ़ावा देते हुए सब बिंदुओं पर विचार के बाद यह निर्णय लिया गया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 10:15 AM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2019 01:17 PM (IST)
विदेशी पर्यटकों को अब सशुल्क मिलेगा गोल्डन टेंपल का दर्शन, हेल्प डेस्क से दी जाएगी यह सुविधा
विदेशी पर्यटकों को अब सशुल्क मिलेगा गोल्डन टेंपल का दर्शन, हेल्प डेस्क से दी जाएगी यह सुविधा

वाराणसी, जेएनएन। अब विश्वनाथ मंदिर के गोल्डन टेंपल को देखने का भी विदेशी पर्यटकों को शुल्क देना होगा। पर्यटन को बढ़ावा देते हुए सब बिंदुओं पर विचार के बाद यह निर्णय लिया गया। इस सुविधा को पाने के लिए सभी विदेशी पर्यटकों को बांसफाटक स्थित हेल्पडेस्क तक जाना होगा।

हेल्प डेस्क कार्यालय में विदेशी पर्यटकों का कैमरा व अन्य प्रतिबंधित वस्तु जमा कर ली जाएंगी। इसके साथ ही उनका पूरा बायोडाटा कंप्यूटर में दर्ज किया जाएगा। इसके बाद उन्हें विशेष दर्शन का टिकट मिलेगा। साथ में शास्त्री भी रहेंगे जो गेट नंबर चार तक उनको लेकर जाएंगे। फिर गोल्डेन टेंपल दिखा कर अपने स्थान पर छोड़ेंगे। फिर गेट नंबर चार छत्ताद्वार पर खुफिया विभाग द्वारा पासपोर्ट की जांच कर परिसर में प्रवेश करने की अनुमति होगी। यह प्रकिया प्रारंभ हो चुकी है। हेल्प डेस्क से मिली जानकारी के अनुसार विशेष दर्शन का लाभ करीब दो दर्जन विदेशी पर्यटकों ने उठाया है। मंदिर में हर दिन आने वाले भक्तों का डाटा तैयार करने के लिए ऐसा किया गया। टिकट मूल्य का 10 फीसद शास्त्रियों को मिलेगा। गोल्डन टेंपल देखने को प्रति विदेशी पर्यटक के टिकट मूल्य के तौर पर छह सौ रुपये भुगतान करना होगा।

chat bot
आपका साथी