मीरजापुर में सूबेदारगंज -विशाखापत्तनम स्पेशल ट्रेन के ब्रेक बाइंडिंग में लगी आग, मची अफरा-तफरी

सूबेदारगंज से विशाखापट्टनम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के इंजन से पांचवें कोच के ब्रेक बाइंडिंग में गुरुवार दोपहर बाद आग लग गयी।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 05:08 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 05:08 PM (IST)
मीरजापुर में सूबेदारगंज -विशाखापत्तनम स्पेशल ट्रेन के ब्रेक बाइंडिंग में लगी आग, मची अफरा-तफरी
मीरजापुर में सूबेदारगंज -विशाखापत्तनम स्पेशल ट्रेन के ब्रेक बाइंडिंग में लगी आग, मची अफरा-तफरी

मीरजापुर, जेएनएन। सूबेदारगंज से विशाखापट्टनम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के इंजन से पांचवें कोच के ब्रेक बाइंडिंग में गुरुवार दोपहर बाद आग लग गयी। ट्रेन में चल रहे गार्ड ने कोच के नीचे से धुआं निकलता देख तत्काल कंट्रोल रूम को सूचित किया। वहीं दूसरी ओर कंट्रोल की सूचना मिलते ही स्थानीय रेल अधिकारी व रेल कर्मी ट्रेन के आते ही सभी आग को बुझाने में लग गए।

लगभग आधे घण्टे से अधिक की मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन में आग लगने की सूचना से हड़कंप मचा रहा। जबकि इस दौरान ट्रेन से यात्री उतर कर नीचे आ गए और अनहोनी की आशंका में ट्रेन में नहीं बैठे। हालांकि आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद और पूरी तरह आश्‍वश्‍त होकर ही रेल कर्मी मौके से हटे। वहीं इसके बाद ट्रेन में रेल यात्री सवार हुए तो ट्रेन आगे की ओर रवाना हो सकी। 

chat bot
आपका साथी