सोनभद्र में बैंक ने नोटबंदी के दौरान आरबीआइ को भेजे नकली नोट, मुकदमा दर्ज

एसबीआइ आेबरा द्वारा नोटबंदी के दौरान 36 हजार 500 रुपए के जाली नोट जमा करने के मामले में थाने में तत्कालीन शाखा प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 07 Dec 2018 10:23 PM (IST) Updated:Sat, 08 Dec 2018 07:38 AM (IST)
सोनभद्र में बैंक ने नोटबंदी के दौरान आरबीआइ को भेजे नकली नोट, मुकदमा दर्ज
सोनभद्र में बैंक ने नोटबंदी के दौरान आरबीआइ को भेजे नकली नोट, मुकदमा दर्ज
सोनभद्र, जेएनएन। ओबरा में स्थानीय कस्तूरबा मार्केट स्थित भारतीय स्टेट बैंक द्वारा नोटबंदी के दौरान 36 हजार 500 रुपए के जाली नोट जमा करने के मामले में ओबरा थाने में तत्कालीन शाखा प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले में कस्बा चौकी इंचार्ज एसआई प्रदीप मिश्रा ने बताया कि रिजर्व बैंक प्रबंधक दावा अनुभाग कानपुर सत्य कुमार की तहरीर पर ओबरा शाखा प्रबंधक के खिलाफ धारा 498 ए के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।

बताया कि शाखा प्रबंधक द्वारा नोटबंदी के दौरान एक हजार रुपये की 20 तथा 500 की 33 जाली नोटों को जमा कर रिजर्व बैंक भेजा गया था। तहरीर में अवगत कराया गया है कि ओबरा एसबीआइ शाखा द्वारा आरबीआइ को भेजे गए रुपए की गड्डियों की जांच के दौरान कुल रुपये 36500 के जाली नोट रिजर्व बैंक को प्राप्त हुए हैं।

chat bot
आपका साथी