Varanasi में औषधि विभाग की टीम ने की छापेमारी, गड़बड़ी पर लंका में छह दवा दुकानों को नोटिस

गड़बड़ी की सूचना पर वाराणसी में औषधि विभाग की टीम ने शुक्रवार को लंका कई स्थित दवा की दुकानों में औचक छापेमारी की।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 08 May 2020 06:40 PM (IST) Updated:Fri, 08 May 2020 06:40 PM (IST)
Varanasi में औषधि विभाग की टीम ने की छापेमारी, गड़बड़ी पर लंका में छह दवा दुकानों को नोटिस
Varanasi में औषधि विभाग की टीम ने की छापेमारी, गड़बड़ी पर लंका में छह दवा दुकानों को नोटिस

वाराणसी, जेएनएन। गड़बड़ी की सूचना पर औषधि विभाग की टीम ने शक्रवार को लंका कई स्थित दवा की दुकानों में औचक छापेमारी की। बीएचयू पास स्थित दवा मार्केट के सरदार कटरा में छापेमारी से पूरे दुकानदारों में हडक़ंप मच गया। खास उन दुकानदारों में जो दवा का अवैध कारोबार करते हैं।

सहायक आयुक्त औषधि केजी गुप्ता के नेतृत्व में औषधि निरीक्षक सौरभ दुबे के साथ दवा मार्केट में पहुंचे। बताया कि छापेमारी के दौरान छह दुकानों की जांच की गई। जांच में कई तरह की अनियमितता मिली। दुबे के अनुसार कई फर्म द्वारा बिल नहीं काटे जा रहे थे तो किसी पर फार्मासिस्ट उपस्थित नहीं पाया गया। कई औषधियों के क्रय विक्रय अभिलेख मौके पर उपलब्ध नहीं कराए गए। गड़बड़ी पर तीन औषधियों के नमूने लिए गए। नमूनों की जांच एवं परीक्षण के लिए संग्रहित किया गया। वहीं पाई गई अनियमितताओं के लिए सभी फर्मों को नोटिस जारी किया जा रहा है। जिन फर्मों के यहां छापेमारी की गई उनमें काशी ट्रेडर्स, काशी सर्जिकल, रत्नेश मेडिकल स्टोर, उपकार मेडिकल एजेंसी, इंडियन मेडिकल व अंजनी मेडिकल शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी