यूपी बोर्ड : जिलाधिकारी ने तलब की परीक्षा केंद्रों की सूची, इस वर्ष रिकार्ड 150 प्रधानाचार्यों ने जताई आपत्ति

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा-2020 के लिए जारी केंद्रों की सूची को लेकर खलबली मची हुई है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 11:07 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 11:07 AM (IST)
यूपी बोर्ड : जिलाधिकारी ने तलब की परीक्षा केंद्रों की सूची, इस वर्ष रिकार्ड 150 प्रधानाचार्यों ने जताई आपत्ति
यूपी बोर्ड : जिलाधिकारी ने तलब की परीक्षा केंद्रों की सूची, इस वर्ष रिकार्ड 150 प्रधानाचार्यों ने जताई आपत्ति

वाराणसी, जेएनएन। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा-2020 के लिए जारी केंद्रों की सूची को लेकर खलबली मची हुई है। वहीं डीएम ने भी डीआइओएस से प्रस्तावित केंद्रों की सूची तलब की है ताकि मानक की अनदेखी कर बनाए गए केंद्रों की सूची से बाहर किया जा सके। इनके स्थान पर अच्छे विद्यालयों को केंद्र बनाया जा सके।  

ऑनलाइन केंद्रों के निर्धारण के लिए बोर्ड ने विद्यालयों से आधारभूत सूचनाएं मांगी थी। इसके बावजूद मानकों की अनदेखी करते हुए बगैर सीटी टीवी कैमरे वाले विद्यालयों को भी केंद्र बना दिया गया है। जनपद में करीब 107000 परीक्षार्थियों के लिए 142 परीक्षा केंद्र बने हैं। वहीं गत परीक्षा में बने 37 केंद्र इस बार कट गए हैं। इसके स्थान पर 30 नए विद्यालयों को केंद्रों की सूची में शामिल किया गया है। इसमें कुछ विद्यालयों के पास परीक्षा कराने के लिए पर्याप्त कमरे तक नहीं हैं। इसके बावजूद केंद्रों की सूची में उनका नाम शामिल है।

इसे देखते हुए रिकार्ड 150 प्रधानाचार्य अब तक केंद्रों की सूची पर आपत्ति दर्ज करा चुके हैं। जबकि गत वर्ष 100 आपत्तियां आई थी। बहरहाल डीआइओएस कार्यालय आपत्तियों के निस्तारण में जुट गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीपी सिंह ने बताया कि आपत्तियों को देखते हुए इन विद्यालयों का दोबारा भौतिक सत्यापन कराया जाएगा। विभागीय व एसडीएम दोहरे स्तर पर पड़ताल कराई जाएगी। केंद्रों की सूची को संशोधन का निर्णय डीएम की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में लिया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी