शहीदों के लिए दिव्यांग बेटी सुमेधा ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिया 21 हजार रुपये का चेक

आतंकी हमले के शहीदों के परिजनों को काशी की दिव्यांग बेटी सुमेधा पाठक ने 21 हजार रुपये दिए है, सुमेधा ने मंगलवार को पीएम के हाथ में 21 हजार रुपये का चेक सौंपा।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 05:41 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 06:36 PM (IST)
शहीदों के लिए दिव्यांग बेटी सुमेधा ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिया 21 हजार रुपये का चेक
शहीदों के लिए दिव्यांग बेटी सुमेधा ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिया 21 हजार रुपये का चेक

वाराणसी, जेएनएन। पुलवामा में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले के शहीदों के परिजनों को काशी की दिव्यांग बेटी सुमेधा पाठक ने 21 हजार रुपये दिए हैं। सुमेधा ने मंगलवार को पीएम को प्रधानमंत्री रिलीफ फंड के रूप में 21 हजार रुपये का चेक सौंपा। पीएम ने सुमेधा को यहां के रायफल क्लब की बदहाल से भी अवगत कराया।

सुमेधा पाठक दैनिक जागरण की अतिथि संपादक भी रह चुकी हैं। सुमेधा ने बताया कि जब वह प्रधानमंत्री से मिली तो सबसे पहले अपना नाम बताया। इसके बाद पीएम ने सुमेधा से पूछा कि वह क्या कर रही हैं? इस पर सुमेधा ने बताया कि वह शूटिंग करती हैं और बीएचयू में बीकॉम की पढ़ाई भी कर रही हैं। इसके बाद बताया कि रायफल क्लब की स्थिति बहुत ही दयनीय है। यहां पर स्तरीय रेंज नहीं है और न ही उचित ढंग से इसका संचालन होता है। इस पर पीएम नरेंद्र मोदी से इसको ठीक कराने का आश्वासन दिया। सुमेधा ने बताया कि मेरे लिए यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात हुई। देर शाम तक सुमेधा को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

chat bot
आपका साथी