वाराणसी से लखनऊ, पटना और आगरा के लिए सीधी विमान सेवा 29 मार्च से

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे वाराणसी से लखनऊ पटना और आगरा के लिए अब सीधी विमान सेवा मिलने जा रही है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 13 Mar 2020 10:50 AM (IST) Updated:Fri, 13 Mar 2020 10:50 AM (IST)
वाराणसी से लखनऊ, पटना और आगरा के लिए सीधी विमान सेवा 29 मार्च से
वाराणसी से लखनऊ, पटना और आगरा के लिए सीधी विमान सेवा 29 मार्च से

वाराणसी, जेएनएन। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लखनऊ, पटना और आगरा के लिए अब सीधी विमान सेवा मिलने जा रही है। यह विमान सेवाएं 29 मार्च से प्रारंभ हो जाएंगी जिसको लेकर एयरपोर्ट पर तैयारी चल रही है।

वाराणसी से लखनऊ के लिए पहली बार सीधी विमान सेवा प्रारंभ हो रही है जिसे एयर इंडिया की सहायक कंपनी एलाइंस एयर द्वारा सेवा प्रारंभ करने की घोषणा की गई है। पटना के लिए निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट एयरलाइंस द्वारा सीधी विमान सेवा प्रारंभ की जा रही है तथा आगरा के लिए इंडिगो एयरलाइंस द्वारा सीधी विमान सेवा।  अधिकारियों का कहना है कि 29 मार्च से समर शेड्यूल जारी होने के चलते कुछ विमानों के समय में भी बदलाव हो सकता है।

ये है शेड्यूल

वाराणसी से लखनऊ के लिए

वाराणसी एयरपोर्ट से एलाइंस एयर का विमान एआई9747 दोपहर 12.25 बजे उड़ान भरेगा जो 1.35 बजे लखनऊ पहुंचेगा। लखनऊ से यही विमान एआई9748 बनकर 2.25 बजे उड़ान भरेगा जो 3.30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेगा। इस विमान का एक तरफ का अनुमानित किराया दो हजार से अधिक है।

वाराणसी से पटना के लिए

वाराणसी एयरपोर्ट से स्पाइसजेट का विमान एसजी 2752 शाम 4.45 बजे उड़ान भरेगा जो 5.25 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। यही विमान पटना एयरपोर्ट से एसजी 2753 बनकर शाम 6 बजे उड़ान भरेगा जो 6.45 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। इसका एक तरफ का अनुमानित किराया 2500 है

वाराणसी से आगरा के लिए

वाराणसी एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई7946 सुबह 10.10 बजे उड़ान भरेगा जो 11.50 बजे आगरा पहुंचेगा। यही विमान आगरा से 6ई7945 बनकर दोपहर 12.10 बजे उड़ान भरेगा जो 1.50 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। इस विमान का एक तरफ का अनुमानित किराया 2000 रुपये होगा। वहीं एयरलाइंस के ऐप से ऑफर के तहत भी बुकिंग हो रही है।

chat bot
आपका साथी