डीरेका निगमीकरण के खिलाफ आंदोलन को दुकानदारों अौर नागरिकों का मिला समर्थन Varanasi news

डीरेका आंदोलन के समर्थन में सोमवार को इलाकाई दुकानदारों नागरिकों का समर्थन मिला।

By Edited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 01:25 AM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 07:53 AM (IST)
डीरेका निगमीकरण के खिलाफ आंदोलन को दुकानदारों अौर नागरिकों का मिला समर्थन Varanasi news
डीरेका निगमीकरण के खिलाफ आंदोलन को दुकानदारों अौर नागरिकों का मिला समर्थन Varanasi news

वाराणसी, जेएनएन। डीरेका आंदोलन के समर्थन में सोमवार को इलाकाई दुकानदारों, नागरिकों का समर्थन मिला। आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की अपील पर शुरू देशव्यापी चेतावनी दिवस के क्रम में डीएलडब्ल्यू मेंस यूनियन एवं डीएलडब्ल्यू बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति के संयुक्त आवाहन पर सोमवार को डीरेका स्थित जलाली पट्टी बाजार में जनसभा का आयोजन हुआ। आंदोलनकारियों के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय दुकानदार, नागरिक पहुंचे थे। नार्दन रेलवे मेंस यूनियन लखनऊ मंडल के मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहाकि उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने को सरकार ज्यादती कर रही है।

कारखाना के लोगाें को आश्वस्त किया कि नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन एआइआरएफ के नेतृत्व में कंधे से कंधा मिलाकर चलने को प्रतिबद्ध है। एआइआरएफ के जनरल सेक्रेटरी डॉ. प्रदीप शर्मा ने केंद्र सरकार की नीति की आलोचना की। डीएलडब्लू मेंस यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार ने कहाकि सरकारी उपक्रमों के निगमीकरण का दुष्प्रभाव आने वाले समय में पड़ेगा। डॉ. प्रदीप शर्मा ने कहा सरकार पूंजीपतियों के हाथ का खिलौना बन कर रह गई है। संयोजक बी.डी. दुबे ने कहा की रेल मंत्रालय का उत्पादन इकाइयों को निगमित करने का फैसला न्याय संगत नहीं है।

अजीमुल हक, कृष्ण मोहन तिवारी, नवीन कुमार सिन्हा, प्रदीप यादव ,सरदारा सिंह, राजेंद्र पाल, रामायण सिंह यादव, मुकेश वर्मा, अरविंद प्रधान मौजूद रहे। संचालन डीएलडब्ल्यू मेंस यूनियन के महामंत्री अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने किया। सांसद कविता सिंह को ज्ञापन सौंपा वाराणसी : बिहार के सिवान की सासद कविता सिंह सोमवार को डीरेका स्थित पूर्व कर्मचारी परिषद सदस्य सुशील सिंह के निवास पर आई थी। वहां डीरेका बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने डीरेका के निगमीकरण पर चल रहे विरोध प्रदर्शन के संबंध में एक ज्ञापन देकर मदद की मांग उठाई। संयोजक वीडी दुबे, राजेन्द्र पाल, कृष्ण मोहन तिवारी, प्रदीप यादव, नवीन सिन्हा,सरदार सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी