चंदौली में जिंदा जलाए गए किशोर की कबीरचौरा अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत Varanasi news

सैयदराजा में रविवार को गंभीर रुप से आग में झुलसे किशोर की मंगलवार को कबीरचौरा अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 30 Jul 2019 11:11 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jul 2019 07:20 PM (IST)
चंदौली में जिंदा जलाए गए किशोर की कबीरचौरा अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत Varanasi news
चंदौली में जिंदा जलाए गए किशोर की कबीरचौरा अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत Varanasi news

वाराणसी, जेएनएन। चंदौली जिला स्थित सैयदराजा में रविवार को गंभीर रुप से आग में झुलसे किशोर की मंगलवार को कबीरचौरा अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। किशोर की मौत के बाद उसका शव बीएचयू अस्‍पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दरअसल किशोर को जिंदा जलाने की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्‍पताल भेजा गया था जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था। ट्रामा सेंटर से उसे कबीर चौरा स्थित अस्‍पाताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया था जहां दो दिनों से उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी।

दरअसल चंदौली जिले के सैयदराजा कस्बे में रविवार की भोर करीब साढ़े चार बजे खालिक अंसारी पुत्र जुल्फकार अंसारी संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर बुरी तरह झुलस गया था। जानकारी होने के बाद घटना को लेकर क्षेत्र सनसनी फैल गई और मौके पर भारी पुलिस बल की तैनानी भी कर दी गई थी। हालांकि किशोर के द्वारा वारदात को लेकर अलग अलग बयान देने से पुलिस को मामले की जांच में काफी मशक्‍कत भी करनी पड़ी। वहीं अब इलाज के दौरान दम तोड़ने की वजह से गांव में एक बार फ‍िर पुलिस बल की तैनाती सुरक्षा कारणों से की गई है। 

यह भी पढें : चंदौली में युवक को जिंदा जलाने की कोशिश, गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर Chandauli news

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी