123 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाकर ट्रैक की स्थिति को किया चेक, रेल पकड़ेगी गति varanasi news

कमिश्नर सेफ्टी रेलवे अभय कुमार की स्पेशल ट्रेन शनिवार को दूसरे दिन 123 किमी रफ्तार से दौड़ी।

By Edited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 01:10 AM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 01:15 PM (IST)
123 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाकर ट्रैक की स्थिति को किया चेक, रेल पकड़ेगी गति varanasi news
123 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाकर ट्रैक की स्थिति को किया चेक, रेल पकड़ेगी गति varanasi news

वाराणसी, जेएनएन। कमिश्नर सेफ्टी रेलवे अभय कुमार की स्पेशल ट्रेन शनिवार को दूसरे दिन 123 किमी रफ्तार से दौड़ी। 19 किमी की दोहरी नई लाइन पर ट्रेन दौड़ाने से पूर्व रेलवे ट्रैक पर अफसरों ने मंत्रोच्चार के बीच पूजा-पाठ की। सीआरएस देर शाम 7.27 बजे संरक्षा निरीक्षण के बाद लौट गए। सबकुछ अपेक्षा अनुरूप बीता लेकिन ट्रेनों का परिचालन शुरू करने को अब भी रेलवे बोर्ड की अनुमति की दरकार होगी। हरदत्तपुर-कछवां स्टेशन के बीच 19.5 किमी. की दोहरी लाइन बनी है। सीआरएस अभय कुमार शनिवार को दूसरे दिन उसका संरक्षा निरीक्षण करने को पहुंचे थे। उन्होंने अपनी स्पेशल ट्रेन को अधिकतम 123 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाकर ट्रैक की स्थिति को चेक किया। चालक राजेश कुमार एवं गार्ड अश्वनी पांडेय रहे।

संरक्षा निरीक्षण में इन पर रहीं निगाहें सिग्नल प्रणाली, टर्न आउट्स, बलास्टिंग एवं पैकिंग, कर्वेचर पर क्लीयरेंस, प्वाइंट एवं क्रासिंग, ओवर हेड लाइन, रेलवे ट्रैक फीटिंग्स, कलर लाइट सिगनल, लाइन फीटिंग्स व रेल ज्वाइंट्स पर विशेष निगाहें रही। उनके चेहरे के भाव उनकी संतुष्टि जता रहे थे। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण सुधांशु शर्मा, मुख्य सिग्नल इंजीनियर राजेश पाडेय, मुख्य इंजीनियर/निर्माण पन्नालाल,मुख्य नियोजन एवं अभिकल्प इंजीनियर एसके मिश्रा, मुख्य यात्री यातायात प्रबंधक मनोज कुमार, मुख्य विद्युत इंजीनियर वाइपीएन तिवारी, वाराणसी मंडल के डीआरएम विजय कुमार पंजियार, रेल विकास निगम लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पीके श्रीवास्तव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी